Uttar Pradesh

जब सड़क पर टूटकर गिरा हाईटेंशन तार, फिर जो हुआ… उससे अटक गई राहगीरों की सांस



सनन्दन उपाध्याय/बलिया: आधुनिकता के इस दौड़ में बिजली दैनिक जीवन का हिस्सा बन चुकी है. बिजली आपूर्ति में सुधार के साथ-साथ घर-घर बिजली पहुंचाने का कार्य भी तेज गति से चल रहा है. लेकिन, दशकों से जर्जर पड़े तार व जुगाड़ के सहारे की जा रही बिजली की आपूर्ति से आए दिन हो रहे हादसे को लेकर विभाग उदासीन है. इन दिनों सोशल मीडिया पर बिजली विभाग के लापरवाही का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इसमें हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर सड़क पर गिर गया और चिंगारियां छोड़ता रहा. इससे लोगों में भगदड़ मच गई.

वायरल वीडियो बलिया जिले गड़वार थाना क्षेत्र के रतसर कला नगर पंचायत से खेजरी मार्ग का है. इस दृश्य को देख राहगीरों की सांसे अटक गई. जानकारी के मुताबिक, हाई टेंशन तार के टूटने के बाद भी बिजली सप्लाई कर दी गई. जर्जर हो चुकी हाईटेंशन लाइन का तार अचानक टूटकर सड़क पर गिर गया. सप्लाई के तारों में करंट दौड़ने के कारण आपस में टकराते ही चिंगारी व लपट निकलने लगी. गनीमत रही की इसकी चपेट में कोई वाहन और नागरिक नहीं आया.

टूटकर गिरी हाईटेंशन लाइनबता दें कि शहर के ज्यादातर रिहायशी क्षेत्रों से निकलने वाली हाईटेंशन लाइन के नीचे सेफ्टी गार्ड नहीं लगाए गए हैं. ऐसे में हाईटेंशन लाइन टूटकर गिरने का खतरा बना रहता है. क्योंकि बिजली कंपनी के द्वारा शहर में जर्जर हो रही हाईटेंशन लाइन का मेंटेनेंस लंबे समय से नहीं कराया गया है. इस वायरल वीडियो से संदर्भित जानकारी लेने के लिए जब अधिकारियों से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो सीयूजी नंबर भी स्विच ऑफ मिला.

.Tags: Ballia news, Local18FIRST PUBLISHED : February 14, 2024, 16:57 IST



Source link

You Missed

Punjab panchayats pass resolutions asking migrant labourers without documents to leave
Top StoriesSep 16, 2025

पंजाब के पंचायतें अवैध दस्तावेजों वाले श्रमिकों से कह रही हैं कि वे यहां से चले जाएं

चंडीगढ़: महाराष्ट्र जैसे कई बार सुर्खियों में रहे हैं जो “बाहरी” लोगों के प्रति कार्रवाई करते हुए माहा…

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

व्यापार का विचार: सिर्फ 16 हजार रुपये में शुरू करें यह अद्भुत व्यवसाय, रोजाना होगी भारी कमाई, बन जाएंगे मालिक, दूसरों को रोजगार देंगे

अवाम का सच, 16 सितंबर 2025 बेरोजगार युवाओं के लिए एक बेहतरीन व्यवसायिक विचार आज के समय में…

Scroll to Top