Rishabh Pant: लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम आरसीबी का खेल बिगाड़ने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है. पूरे सीजन फ्लॉप रहे लखनऊ के कप्तान पंत देर से आए लेकिन दुरुस्त आए हैं. जाते-जाते पंत ने शतक ठोक 27 करोड़ की अहमियत बता दी है. पूरे सीजन पंत अलग-अलग पोजीशन पर बल्लेबाजी करते दिखे थे, लेकिन इस मैच में नंबर-3 पर उतरे और धमाकेदार शतकीय पारी खेली.
आरसीबी के लिए बेहद अहम मैच
ऋषभ पंत की कप्तानी वाली टीम की तरफ से सीजनभर निराशाजनक प्रदर्शन दिखा. पंत अलग-अलग पोजीशन पर भी फेल नजर आए. लेकिन आरसीबी का खेल बिगाड़ने के लिए लखनऊ के ऋषभ पंत और मिचेल मार्श ने खूंटा गाड़ा और आरसीबी का खेल बिगाड़ने में जुट गए. आरसीबी के लिए टॉप-2 में पहुंचने के लिए ये मुकाबला बेहद अहम है. यदि आरसीबी ये मैच जीत जाती है तो टॉप-2 के लिए क्वालीफाई कर लेगी.
फुस्स हुए आरसीबी के गेंदबाज
आरसीबी ने मुकाबले में टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. आरसीबी को पहली सफलता जल्दी मिल गई. ब्रीट्जके सस्ते में पवेलियन लौट गए. इसके बाद बैटिंग करने आए ऋषभ पंत, जिन्होंने मैदान के पैर छुए और गेंदबाजों के काल बन गए. दूसरे छोर से मिचेल मार्श ने भी एक्शन में दिखे और महज 37 गेंद में 67 रन की धमाकेदार पारी खेली.
ये भी पढ़ें… सचिन के 100 शतकों जैसा ही विराट कोहली बनाने जा रहे हैं अटूट रिकॉर्ड, 24 रन बनते ही लिखेंगे नया इतिहास
पंत ने ठोका दूसरा शतक
ऋषभ पंत ने अपने आईपीएल करियर का दूसरा शतक ठोका है. उन्होंने 55 गेंद में 10 चौकों और 6 छक्कों की बदौलत शानदार अंदाज में शतक पूरा किया. उन्होंने शतक के बाद स्पाइडरमैन सेलीब्रेशन किया. पंत के शतक और मार्श की शानदार पारी की बदौलत लखनऊ ने रनों का अंबार स्कोरबोर्ड पर लगा दिया.
Sourav Ganguly slaps Rs 50 crore defamation notice over alleged ‘false’ remarks in Messi tour vandalism
KOLKATA: Sourav Ganguly has slapped a Rs 50 crore defamation suit notice on an official of a Kolkata-based…

