जब क्रिकेट स्टेडियम बना जंग का मैदान, बेईमानी पर उतरा था पाकिस्तान, भिड़ गए थे कप्तान| Hindi News

admin

जब क्रिकेट स्टेडियम बना जंग का मैदान, बेईमानी पर उतरा था पाकिस्तान, भिड़ गए थे कप्तान| Hindi News



India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले में अक्सर रोमांच का तीसरा डोज देखने को मिलता है. दोनों टीमों के बीच क्रिकेट में भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबले की कई कंट्रोवर्सी फेमस हैं. इन दिनों भले ही भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला नहीं है, लेकिन दोनों देशों में तनाव का असर भारतीय क्रिकेट पर देखने को मिला. 8 मई को पाकिस्तान के हवाई हमले के चलते तत्काल प्रभाव से धर्मशाला में हो रहे आईपीएल 2025 के 58वें मैच को रोका गया. अगली सुबह आईपीएल स्थगित करने का फैसला किया गया. इस बीच हम आपको ऐसी कहानी बताने जा रहे हैं जहां क्रिकेट स्टेडियम ही जंग का मैदान बन गया था.
1978 में भारत ने किया था दौरा
भारतीय टीम ने साल 1978 में पाकिस्तान का दौर किया था. वनडे सीरीज तराजू पर रखी थी, दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर थीं. करो या मरो के मुकाबले में जब टीम इंडिया जीत की दहलीज पर खड़ी थी तो पाकिस्तान सरेआम बेईमानी पर ही उतर आया. पाकिस्तान की नापाक हरकत से भारतीय कप्तान को बीच में ही मैच छोड़ अपने बल्लेबाजों को मैदान से वापस बुला लिया था.
भिड़ गए थे कप्तान
भारत के कप्तान बिशन सिंह बेदी और मुश्ताक मोहम्मद के बीच मैदान में तीखी बहस देखने को मिली थी. भारत को जीत के लिए 14 गेंदों में 23 रन की दरकार थी. टीम के पास 8 विकेट बाकी थे. जीत की दहलीज पर खड़ी भारतीय टीम के खिलाफ पाकिस्तानी अंपायर भी नजर आए. लगातार चार बाउंसर्स अंपायर ने वाइड नहीं दी. जिसके चलते कप्तान बिशन सिंह बेदी का गुस्सा फूटा और उन्होंने अपने नाबाद प्लेयर्स को मैदान छोड़ने का आदेश दे दिया. 
कौन थे अंपायर?
अंपायरिंग की जिम्मेदारी जावेद अख्तर और खिजर हयात पर थी. भारत के सामने 206 रन का आसान लक्ष्य था. चेतन चौहान और अंशुमन गायकवाड़ भारत की तरफ से ओपनिंग करने उतरे. चौहान ने 23 के स्कोर पर अपना विकेट गंवा दिया था. इसके बाद सुरिंदर अमरनाथ (62 रन) ने गायकवाड़ के साथ पार्टनरशिप की और टीम के स्कोर को स्कोर को 163 तक पहुंचा दिया. गायकवाड़ के साथ गुंडप्पा विश्वनाथ क्रीज पर थे. पाक गेंदबाज सरफराज नवाज ने उस ओवर में लगातार चार बाउंसर फेंके, लेकिन अंपायर ने उनमें से एक को भी वाइड नहीं दिया. 
ये भी पढे़ं… IPL 2025 Update: BCCI उपाध्यक्ष ने आईपीएल शेड्यूल को लेकर दिया ताजा अपडेट, फिर शुरू होगा टूर्नामेंट! 7 दिन तक करना होगा इंतजार
रद्द हुआ मुकाबला
बिशन सिंह बेदी ने जब बल्लेबाजों को वापस बुलाया तो मुश्ताक ने बाद में बेदी से मुलाकात कर बल्लेबाजों को दोबारा भेजने को कहा. लेकिन कप्तान ने इससे साफ इनकार कर दिया. अंत में मुकाबला मेजबान पाकिस्तान को जीता करार दिया गया. पाकिस्तान ने अपनी हरकत से सीरीज को 2-1 से जीता. 



Source link