चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक है. सीएसके ने अभी तक इतिहास में 5 खिताब जीते हैं. लेकिन हम आईपीएल एक ऐसी राइवलरी की बात करने जा रहे हैं जो 2021 में खूब चर्चा में थी. 2021 फाइनल में चेन्नई की टीम ने केकेआर से 9 साल पुराना बदला लिया था. चेन्नई के एक खिलाड़ी ने जीत की इबारत लिखी थी वो थे फाप डु प्लेसिस जिन्होंने केकेआर के गेंदबाजों के परखच्चे उड़ा दिए थे.
धोनी की कप्तानी का चौथा खिताब
सीएसके ने धोनी की कप्तानी में चौथा खिताब अपने नाम किया था. केकेआर को 27 रन से हार का सामना करना पड़ा था. यह धोनी का बतौर कप्तान 300वां आईपीएल मैच था. जीत के साथ ही सीएसके ने केकेआर से 9 साल पुराना हार का हिसाब बराबर कर लिया था. सीएसके ने केकेआर के सामने पहले बैटिंग करते हुए 192 का पहाड़नुमा स्कोर रखा था.
डु प्लेसी ने मचाई थी तबाही
सीएसके की तरफ से घातक ओपनर डु प्लेसिस ने अपनी बल्लेबाजी से तबाही मचा दी थी. उन्होंने 86 रन की ताबड़तोड़ अंदाज में पारी खेली. केकेआर की शुरुआत शानदार रही थी. धोनी ने वेंकटेश अय्यर के दो आसान कैच छोड़े. महज 6 रन के स्कोर पर वेंकटेश अय्यर को जीवनदान मिला था. इसके बाद गिल और अय्यर (50) ने पहले विकेट के लिए 10.4 ओवर में 91 रन जोड़कर केकेआर को शानदार शुरुआत दिलाई.
ये भी पढ़ें… IPL 2025: विराट का यार बन गया अंपायर, IPL में बनाएगा नया इतिहास, U-19 वर्ल्ड कप में मचाया था तहलका
ताश के पत्तों की तरह बिखरी टीम
अय्यर और गिल के शतक के बाद पूरी केकेआर की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. शार्दुल ठाकुर ने 3 विकेट अपने नाम किए. वहीं, रवींद्र जडेजा और जोश हेजलवुड के खाते 2-2 विकेट आए. बेहतरीन गेंदबाजी के चलते केकेआर की टीम टारगेट से 27 रन पीछे रह गई.