India vs England 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज रोमांचक मोड़ पर आ चुकी है. टीम इंडिया ने बर्मिंघम में ऐतिहासिक जीत दर्ज कर 1-1 की बराबरी कर ली है. लीड्स टेस्ट में 5 शतक के बावजूद टीम की हार के बाद खूब आलोचना हुई. कमबैक से पहले ही कप्तान गिल को जीत का मंत्र मिल गया था. दूसरे टेस्ट में 336 रन की ऐतिहासिक जीत के बाद कप्तान शुभमन गिल ने अपनी कप्तानी के बारे में बात की. उन्होंने टीम की फील्डिंग और गेंदबाजी की जमकर तारीफ की.
गिल ने लगाया रनों का अंबार
शुभमन गिल ने इस मुकाबले में शानदार कप्तानी ही नहीं की बल्कि अपनी बल्लेबाजी से टीम के लिए संकटमोचक साबित हुए. उन्होंने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए. गिल ने पहली पारी में डबल सेंचुरी ठोकी जबकि दूसरे मैच में भी 161 रन ठोक डाले. गिल ने इन पारियों की बदौलत इस टेस्ट मैच में 430 रन बनाए और जीत के नायक साबित हुए. उन्होंने मैच के बाद गेंदबाजी की तारीफ की और पिछले मैच की बातों को सही ठहराया.
क्या बोले शुभमन गिल?
मैच के बाद गिल ने कहा, ‘पहले गेम के बाद हमने जितनी भी बातें कीं, हम उन सभी बातों में बिल्कुल सही थे. हमारी गेंदबाजी और फील्डिंग देखने लायक थी. इस तरह के विकेट पर, हमें पता था कि अगर हम इस तरह के विकेट पर 400-500 रन बना लेते हैं, तो हम खेल में बने रहेंगे. हर बार हम उतने कैच नहीं छोड़ते जितने हमने हेडिंग्ले में छोड़े थे.’
कप्तानी पर कही बड़ी बात
कप्तानी करते हुए फैसलों को लेकर गिल ने कहा, ‘जब भी मैं मैदान पर जाता हूं, मैंने पहले भी कहा है मैं सिर्फ बल्लेबाज के तौर पर खेलना चाहता हूं और मैं बल्लेबाज़ के तौर पर सोचना चाहता हूं. मैं बल्लेबाज के तौर पर ही अपने फैसले और जोखिम उठाता हूं. कभी-कभी जब आप मैदान पर होते हैं और कप्तान के तौर पर सोचते हैं, तो आप वो जोखिम नहीं उठाते जो मुझे लगता है कि बल्लेबाज के तौर पर कभी-कभी जरूरी होता है.’
ये भी पढ़ें.. IND vs ENG: बिन बुमराह बर्मिंघम में गिल ने फोड़ा जीत का ‘बम’… खत्म हुआ 58 साल का सूखा, टूटा इंग्लैंड का घमंड
बुमराह की कब होगी वापसी
शुभमन गिल ने भारत की गेंदबाजी की जमकर तारीफ की. उन्होंने बुमराह की वापसी को भी कंफर्म कर दिया. गिल ने कहा, ‘निश्चित रूप से वह वापसी करेंगे. लॉर्ड्स में खेलने के लिए बहुत उत्साहित हूं. शायद दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित क्रिकेट स्टेडियम और एक बच्चे के तौर पर हर कोई वहां खेलने का सपना देखता है. मुझे लगता है कि अपने देश की कप्तानी करने और अपनी टीम का नेतृत्व करने से बड़ा कोई सम्मान नहीं.’