Sports

जायसवाल और गिल के बाद कौन ठोकेगा तीसरा शतक? सचिन ने पूछा सवाल, फिर आया गांगुली का चौंकाने वाला जवाब



India vs England 1st Test: इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर जारी पहले टेस्ट मैच के शुरुआती दिन ही भारतीय बल्लेबाजों ने रनों और शतकों की जमकर आतिशबाजी की. भारत ने अभी तक 85 ओवर में 359/3 का स्कोर बना लिया है. यशस्वी जायसवाल ने अपने टेस्ट करियर का पांचवां शतक ठोक दिया. यशस्वी जायसवाल ने 159 गेंदों पर 101 रन बनाए. यशस्वी जायसवाल ने इस दौरान 63.52 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 16 चौके और 1 छक्का ठोक दिया. शुभमन गिल ने भी नंबर-4 पर कप्तानी पारी खेली.
जायसवाल और गिल के बाद कौन ठोकेगा तीसरा शतक?
शुभमन गिल लीड्स टेस्ट की पहली पारी में 175 गेंदों पर 127 रन बनाकर क्रीज पर हैं. शुभमन गिल ने इस दौरान 72.57 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 1 छक्का और 16 चौके ठोक दिए. ऋषभ पंत 102 गेंदों पर 65 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल के शतकों के बाद मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर बेहद खुश हैं. सचिन तेंदुलकर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल (X) पर एक पोस्ट शेयर किया है. सचिन तेंदुलकर ने अपनी पोस्ट में शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल की जमकर तारीफ की है.
सचिन तेंदुलकर ने पूछा सवाल
सचिन तेंदुलकर ने अब सवाल पूछा है कि यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल के बाद अब तीसरा शतक किस भारतीय बल्लेबाज के बल्ले से निकलेगा. सचिन तेंदुलकर ने एक्स पर अपनी पोस्ट में लिखा, ‘केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने भारत को एक अच्छी शुरुआत दी और बड़े स्कोर के लिए मजबूत नींव रखी. यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल को उनके शानदार शतकों के लिए बधाई. ऋषभ पंत ने भी उतना ही महत्वपूर्ण योगदान दिया है. आज भारत की बल्लेबाजी ने मुझे 2002 हेडिंग्ले टेस्ट की याद दिला दी. जब राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली और मैंने पहली पारी में शतक बनाए थे और हम टेस्ट मैच जीत गए थे. आज, यशस्वी और शुभमन ने अपना काम कर दिया है. इस बार तीसरा शतक कौन लगाएगा?’
 (@sachin_rt) June 20, 2025

फिर आया गांगुली का चौंकाने वाला जवाब
सचिन तेंदुलकर के पोस्ट के बाद सौरव गांगुली का जवाब आया है. सौरव गांगुली ने लिखा, ‘हाय चैंप.. इस बार यह 4 हो सकता है. इस अच्छी पिच पर ऋषभ पंत और शायद करुण नायर शतक ठोक सकते हैं. 2002 में पहले दिन की पिच इससे थोड़ी अलग थी.’ बता दें कि भारत ने लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर अभी तक 7 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से उसने केवल दो मैचों में ही जीत दर्ज की है. वहीं, एक मैच ड्रॉ रहा है. भारत ने हेडिंग्ले में 4 टेस्ट मैच गंवाए हैं. हेडिंग्ले में भारत को 1986 में कपिल देव और 2002 में सौरव गांगुली की कप्तानी में जीत हासिल हुई थीं.
(@SGanguly99) June 20, 2025

कपिल देव और गांगुली ही कर पाए लीड्स में चमत्कार
हेडिंग्ले में भारत को पहली जीत जून 1986 में कपिल देव की कप्तानी में मिली थी, जब उसने इंग्लैंड को 279 रनों से हराया था. हेडिंग्ले में भारत को दूसरी जीत अगस्त 2002 में मिली थी. जब सौरव गांगुली की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने नासिर हुसैन की अगुवाई वाली इंग्लैंड टीम को पारी और 46 रनों से हराया था. हेडिंग्ले में टीम इंडिया ने अपना पिछला टेस्ट मैच साल 2021 में खेला था, जहां विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया को इंग्लैंड के हाथों पारी और 76 रनों से हार झेलनी पड़ी थी.



Source link

You Missed

PM Modi highlights outcomes of visit
Top StoriesDec 17, 2025

PM Modi highlights outcomes of visit

ADDIS ABABA: Prime Minister Narendra Modi on Wednesday underscored the outcomes of his Ethiopia visit, calling the signing…

Scroll to Top