Sports

Jaydev Unadkat write Emotional message on Twitter give one more chance in red ball cricket Saurashtra|इस प्लेयर ने भावुक मैसेज देकर टीम में आने की लगाई गुहार, पिघलेगा सेलेक्टर्स का दिल?



नई दिल्ली: भारतीय टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है. टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट मैच जीत चुकी है. इस दौरे पर घरेलू टूर्नामेंट में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले एक धातक गेंदबाज को शामिल नहीं किया गया है. इस खिलाड़ी ने अब अपने ट्विटर अकाउंट से एक इमोनशनल मैसेज शेयर किया है. 
इस खिलाड़ी नहीं किया गया शामिल 
टीम इंडिया के लिए साउथ अफ्रीका (South Africa) दौरे पर जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) को भारत की टीम में जगह नहीं मिली है. जयदेव टीम इंडिया के स्टार गेंदबाजों में शुमार रहे हैं. उनकी गेंदों को खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं है. सौराष्ट्र की तरफ से खेलने वाले जयदेव ने घरेलू टूर्नामेंट में तूफानी खेल का नजारा पेश किया था. ऐसे में उनका साउथ अफ्रीका दौरे पर नहीं चुना जाना बड़े सवाल खड़े करता है. 
घरेलू टूर्नामेंट में दिखाया दम 
जयदेव उनादकट ने रणजी ट्रॉफी में घातक गेंदबाजी से सभी का दिल जीत लिया था. उनकी धीमी गति पर विकेट लेने की कला से सभी अच्छी तरह से वाकिफ हैं. उनादकट ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में खेले 89 मैच में 327 विकेट विकेट लिए हैं और लिस्ट ए क्रिकेट में 106 मैच खेलते हुए 149 विकेट झटके हैं, वो सौराष्ट्र की तरफ से खेलते हैं और सौराष्ट्र (Saurashtra) मौजूदा रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) चैंपियन है. बीसीसीआई ने सोमवार को कोराना के बढ़ते मामलों को देखते हुए रणजी ट्रॉफी को लगातार दूसरे साल स्थगित करने का फैसला किया है.
उनादकट ने लिखा इमोशनल मैसेज 
जयदेव उनादकट ने ट्विटर (Twitter) पर बहुत ही इमोशनल मैसेज लिखा है. ये मैसेज पढ़कर आपका दिल भी पसीज जाएगा. वह खुद टीम में वापसी की मांग कर रहे हैं. उन्होंने लिखा, ‘डियर रेड बॉल, मुझे एक और मौका दो. मैं वादा करता हुं कि इस बार अपने प्रदर्शन से गर्व महसूस कराऊंगा,’  उनाटकट ने भारत के लिए 1 टेस्ट मैच के अलावा 7 वनडे और 10 टी-20 मैच भी खेले हैं. इसमें उन्होंने 22 विकेट लिए हैं. आईपीएल (IPL) में वो राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals)  की तरफ से खेलते हैं. इस बार राजस्थान की टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया है. वह पिछले 3 साल से टी20 क्रिकेट से बाहर चल रहे हैं. वहीं, उन्होंने अपना एकमात्र टेस्ट मैच 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था. 
 
Dear red ball, please give me one more chance.. I’ll make you proud, promise! pic.twitter.com/ThPUOpRlyR
— Jaydev Unadkat (@JUnadkat) January 4, 2022
साउथ अफ्रीका में है भारतीय टीम 
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का खेल दिखाया. शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur)  ने मैच में तूफान उठा दिया. उनकी गेंदों को खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं था. शार्दुल ने मैच में 61 रन देकर 7 विकेट हासिल किए. वहीं, मोहम्मद शमी को एक और जसप्रीत बुमराह को दो विकेट मिले. तेज गेंदबाजों की वजह से ही साउथ अफ्रीकी टीम बड़ी लीड नहीं ले सकी. 




Source link

You Missed

TMC MP Kalyan Banerjee loses Rs 56 lakh in online bank fraud, cybercrime probe underway
Top StoriesNov 7, 2025

टीएमसी सांसद काल्यान बैनर्जी को ऑनलाइन बैंकिंग धोखाधड़ी में 56 लाख रुपये का नुकसान, साइबर अपराध जांच जारी

नई दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता और सेरामपुर से सांसद काल्यान बनर्जी के खिलाफ एक ऑनलाइन बैंकिंग…

authorimg
Uttar PradeshNov 7, 2025

मथुरा के मतदाता ने राहुल गांधी के ‘फर्जी वोट’ दावे को बताया झूठ, प्रह्लाद बोले- ‘मैं हरियाणा का वोटर नहीं, मेरा वोट सिर्फ यूपी में’

मथुरा: राहुल गांधी के फर्जी वोट दावे को प्रह्लाद ने बताया झूठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाल…

Scroll to Top