Sports

Jaydev Unadkat write Emotional message on Twitter give one more chance in red ball cricket Saurashtra|इस प्लेयर ने भावुक मैसेज देकर टीम में आने की लगाई गुहार, पिघलेगा सेलेक्टर्स का दिल?



नई दिल्ली: भारतीय टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है. टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट मैच जीत चुकी है. इस दौरे पर घरेलू टूर्नामेंट में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले एक धातक गेंदबाज को शामिल नहीं किया गया है. इस खिलाड़ी ने अब अपने ट्विटर अकाउंट से एक इमोनशनल मैसेज शेयर किया है. 
इस खिलाड़ी नहीं किया गया शामिल 
टीम इंडिया के लिए साउथ अफ्रीका (South Africa) दौरे पर जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) को भारत की टीम में जगह नहीं मिली है. जयदेव टीम इंडिया के स्टार गेंदबाजों में शुमार रहे हैं. उनकी गेंदों को खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं है. सौराष्ट्र की तरफ से खेलने वाले जयदेव ने घरेलू टूर्नामेंट में तूफानी खेल का नजारा पेश किया था. ऐसे में उनका साउथ अफ्रीका दौरे पर नहीं चुना जाना बड़े सवाल खड़े करता है. 
घरेलू टूर्नामेंट में दिखाया दम 
जयदेव उनादकट ने रणजी ट्रॉफी में घातक गेंदबाजी से सभी का दिल जीत लिया था. उनकी धीमी गति पर विकेट लेने की कला से सभी अच्छी तरह से वाकिफ हैं. उनादकट ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में खेले 89 मैच में 327 विकेट विकेट लिए हैं और लिस्ट ए क्रिकेट में 106 मैच खेलते हुए 149 विकेट झटके हैं, वो सौराष्ट्र की तरफ से खेलते हैं और सौराष्ट्र (Saurashtra) मौजूदा रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) चैंपियन है. बीसीसीआई ने सोमवार को कोराना के बढ़ते मामलों को देखते हुए रणजी ट्रॉफी को लगातार दूसरे साल स्थगित करने का फैसला किया है.
उनादकट ने लिखा इमोशनल मैसेज 
जयदेव उनादकट ने ट्विटर (Twitter) पर बहुत ही इमोशनल मैसेज लिखा है. ये मैसेज पढ़कर आपका दिल भी पसीज जाएगा. वह खुद टीम में वापसी की मांग कर रहे हैं. उन्होंने लिखा, ‘डियर रेड बॉल, मुझे एक और मौका दो. मैं वादा करता हुं कि इस बार अपने प्रदर्शन से गर्व महसूस कराऊंगा,’  उनाटकट ने भारत के लिए 1 टेस्ट मैच के अलावा 7 वनडे और 10 टी-20 मैच भी खेले हैं. इसमें उन्होंने 22 विकेट लिए हैं. आईपीएल (IPL) में वो राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals)  की तरफ से खेलते हैं. इस बार राजस्थान की टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया है. वह पिछले 3 साल से टी20 क्रिकेट से बाहर चल रहे हैं. वहीं, उन्होंने अपना एकमात्र टेस्ट मैच 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था. 
 
Dear red ball, please give me one more chance.. I’ll make you proud, promise! pic.twitter.com/ThPUOpRlyR
— Jaydev Unadkat (@JUnadkat) January 4, 2022
साउथ अफ्रीका में है भारतीय टीम 
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का खेल दिखाया. शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur)  ने मैच में तूफान उठा दिया. उनकी गेंदों को खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं था. शार्दुल ने मैच में 61 रन देकर 7 विकेट हासिल किए. वहीं, मोहम्मद शमी को एक और जसप्रीत बुमराह को दो विकेट मिले. तेज गेंदबाजों की वजह से ही साउथ अफ्रीकी टीम बड़ी लीड नहीं ले सकी. 




Source link

You Missed

Kanker police launch poster campaign to track ‘Wanted Naxals’; urge locals to aid surrender drive
Top StoriesSep 18, 2025

कांकर पुलिस ने ‘वांटेड नक्सली’ की पहचान करने के लिए पोस्टर अभियान शुरू किया; स्थानीय लोगों से आत्मसमर्पण अभियान में सहायता करने का आग्रह किया

रायपुर: छत्तीसगढ़ के कांकर जिले में माओवादियों के खिलाफ चल रही अभियान के बीच, कांकर पुलिस ने एक…

CM Nitish Kumar, Amit Shah hold closed-door meeting on seat-sharing deal
Top StoriesSep 18, 2025

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए क्षेत्रीय बंटवारे पर सीट शेयरिंग समझौते पर चर्चा के लिए नीतीश कुमार और अमित शाह ने बंद दरवाजे के बीच बैठक की।

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को पटना में एक होटल में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह…

Scroll to Top