Sports

Jaydev Unadkat set to make ODI comeback after 10 years India vs West Indies | IND vs WI: 10 साल बाद टीम इंडिया के लिए वनडे मैच खेलेगा ये खिलाड़ी! रोहित की कप्तानी में बचा खत्म होता करियर



India vs West Indies 1st ODI: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया की नजर अब वनडे सीरीज पर रहने वाली है. सीरीज के पहले दो मैच 27 और 29 जुलाई को बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में होंगे. तीसरा वनडे 1 अगस्त को त्रिनिदाद में ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी में खेला जाएगा. ये वनडे सीरीज एक भारतीय खिलाड़ी के लिए काफी खास रहने वाला है. ये खिलाड़ी 10 साल बाद टीम इंडिया के लिए वनडे मैच खेलते हुए नजर आ सकता है. इस खिलाड़ी को हाल ही में टेस्ट सीरीज में खेलने का मौका भी मिला था.
10 साल बाद वनडे मैच खेलने का मिलेगा मौकाहाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में फ्लॉप रहे 31 साल के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) के लिए ये वनडे सीरीज काफी खास रहने वाली है. जयदेव उनादकट ने 10 साल से टीम इंडिया के लिए कोई भी वनडे मैच नहीं खेला है. उनादकट ने अपना आखिरी वनडे मैच साल 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ कोच्चि में खेला था. वहीं, आईपीएल 2023 से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में भी उन्हें चुना गया था, लेकिन वह प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बन सके थे.
12 साल बाद टेस्ट टीम में की थी वापसी
उनादकट (Jaydev Unadkat) ने पिछले साल भारतीय टेस्ट टीम में वापसी की थी. उन्होंने दिसंबर में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला था. इससे पहले उन्होंने साल 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में टीम इंडिया के लिए टेस्ट मैच खेला था. जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) ने भारत के लिए 7 वनडे मैचों में 8 विकेट और 10 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 14 विकेट भी झटके हैं. वहीं, 4 टेस्ट मैचों में उनके नाम 3 विकेट दर्ज हैं.
वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का 15 सदस्यीय स्क्वॉड:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, आर जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार.
IND vs WI वनडे सीरीज का शेड्यूल-
पहला वनडे मैच, 27 जुलाई, बारबाडोस
दूसरा वनडे मैच, 29 जुलाई, बारबाडोस
तीसरा वनडे मैच, 1 अगस्त, त्रिनिदाद
 



Source link

You Missed

Women's heart attacks often misdiagnosed, Mayo Clinic study reveals
HealthSep 24, 2025

महिलाओं में हृदयाघात अक्सर गलत रूप से निदान किया जाता है, मेयो क्लिनिक की एक अध्ययन में खुलासा

न्यूयॉर्क – हृदयाघात के दौरान, हृदयाघात के कारणों को समझना बहुत महत्वपूर्ण है। हाल ही में एक अध्ययन…

शाहरुख के नेशनल अवॉर्ड जीतने पर भावुक हुईं गौरी खान, पति के नाम लिखा पोस्ट
Uttar PradeshSep 24, 2025

जौनपुर की मां शीतला चौकियां धाम में नवरात्र में उमड़ती है भक्तों की भीड़, जानें इसकी मान्यता और महत्व।

जौनपुर का मां शीतला चौकियां धाम में नवरात्र में उमड़ती है भक्तों की भीड़ जौनपुर जनपद का प्राचीन…

Scroll to Top