India vs Bangladesh Test Series: भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ 14 दिसंबर से दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, लेकिन इससे पहले ही भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. वहीं, मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा चोटिल होने की वजह से पूरी सीरीज से आउट हो गए हैं. टीम इंडिया में कई प्लेयर्स की एंट्री हुई है. इनमें एक स्टार खिलाड़ी को 12 साल बाद भारतीय टीम में मौका मिला है. अब इस प्लेयर का पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है. आइए जानते हैं, इसके बारे में.
इस प्लेयर को मिला मौका
भारतीय टीम में जयदेव उनादकट को 12 साल बाद मौका मिला है. जयदेव उनादकट ने अपना एकमात्र टेस्ट मैच साल 2010 में खेला था. उसके बाद अब उन्हें टीम इंडिया में मौका मिला है. उनकी वापसी का लंबा इंतजार खत्म हो चुका है. आईपीएल में वह मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हैं.
पुराना ट्वीट हो रहा वायरल
भारतीय टीम में चुने जाने के बाद जयदेव उनादकट का एक पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है, जिसमें उनका क्रिकेट प्रेम झलक रहा है. इसमें उन्होंने सेलेक्टर्स से दोबारा मौका देने की गुहार लगाई थी. उन्होंने भावुक होते हुए लिखा था, ‘डियर रेड बॉल, कृपया मुझे एक और मौका दो. मैं तुम्हें गर्व महसूस कराऊंगा, वादा.’
Dear red ball, please give me one more chance pic.twitter.com/ThPUOpRlyR
— Jaydev Unadkat (@JUnadkat) January 4, 2022
विजय हजारे ट्रॉफी में किया शानदार प्रदर्शन
31 साल के जयदेव उनादकट ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने अपने दम पर सौराष्ट्र को चैंपियन बनाया था और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए थे. उन्होंने 10 मैचों में 19 विकेट अपने नाम किए थे. उनके खतरनाक प्रदर्शन को देखते हुए ही उन्हें टीम इंडिया में दोबारा मौका मिला है.
घरेलू क्रिकेट में दिखाया दम
जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) ने अपने 96 मैचों के करियर में 353 विकेट लिए हैं, जिसमें रणजी ट्रॉफी का रिकॉर्ड तोड़ 2019-20 सीजन भी शामिल है, जिसमें उन्होंने 67 विकेट अपने नाम किए थे. उन्होंने भारत के लिए 7 वनडे मैचों में 8 विकेट और 10 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 14 विकेट झटकेहैं.
Govt ‘fully committed’ to protecting Aravallis, Cong spreading lies: Environment Minister Bhupender Yadav
According to the Supreme Court’s directions, he said, no new mining leases will be granted in the Aravalli…

