Sports

Jaydev Unadkat may not play odi world cup this year sussex rope in him for county stinct | World Cup: वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाएगा भारत का ये स्टार खिलाड़ी, इस ऐलान से हो गया कन्फर्म!



Indian Cricket Team : भारत अपनी मेजबानी में इसी साल वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup) खेलेगा. इस आईसीसी टूर्नामेंट के शेड्यूल का ऐलान हो चुका है, जिसका आगाज 5 अक्टूबर से होगा. इस बीच भारत के खिलाड़ी ने अपने एक फैसले के चलते खुद को वर्ल्ड कप की रेस से बाहर कर लिया है.
काउंटी टीम के साथ किया करारजिस खिलाड़ी का जिक्र हो रहा है, वह पेसर जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) हैं. जयदेव ने सितंबर में काउंटी चैंपियनशिप के मैचों में खेलने के लिए ससेक्स के साथ करार किया है. ससेक्स टीम ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर भी दी है. जयदेव ने काउंटी चैंपियनशिप के शुरुआती 3 मैचों के लिए कॉन्ट्रैक्ट किया है. इसी के चलते उन्होंने खुद को वर्ल्ड कप की रेस से बाहर कर लिया.
कैसे खेल पाएंगे वर्ल्ड कप?
31 साल के जयदेव उनादकट ने ससेक्स के साथ सितंबर में खेलने का करार किया है. ऐसे में साफ है कि अगर वह सितंबर में रेड-बॉल क्रिकेट खेलेंगे तो फिर अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वर्ल्ड कप में कैसे हिस्सा लेंगे. दरअसल, उनादकट ने अपने इस फैसले से खुद को वर्ल्ड कप की रेस से बाहर कर लिया है. इसको लेकर सोशल मीडिया पर भी यूजर्स कमेंट कर रहे हैं. 
400 विकेट के करीब हैं उनादकट
सौराष्ट्र के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलने वाले उनादकट फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 400 विकेट के बेहद करीब है. उन्होंने अभी तक 103 फर्स्ट क्लास मैचों में 382 विकेट लिए हैं. वह 22 बार किसी मैच में 5 या इससे ज्यादा विकेट ले चुके हैं. लिस्ट ए में उन्होंने 169 और ओवरऑल टी20 क्रिकेट में 210 विकेट लिए हैं. उन्होंने पिछले साल ही टेस्ट टीम में वापसी की थी. उनादकट ने 4 टेस्ट, 8 वनडे और 10 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टेस्ट में 3, वनडे में 9 और टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 14 विकेट लिए हैं.



Source link

You Missed

Modi hails record turnout in Bihar polls
Top StoriesNov 7, 2025

बिहार विधानसभा चुनावों में रिकॉर्ड मतदान की प्रधानमंत्री मोदी ने प्रशंसा की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में एक बड़े रैली में भाषण दिया। उन्होंने यहां कहा कि उन्होंने चुनाव…

40-year-old Haridwar man uses 'Angithi' charcoal smoke to kill self after looming debt crisis
Top StoriesNov 7, 2025

हरिद्वार के 40 वर्षीय व्यक्ति ने लooming कर्ज संकट के बाद Angithi में कोयले के धुएं का उपयोग करके आत्महत्या की

पुलिस अधिकारी मनोहर सिंह रावत और उनकी टीम ने तुरंत कुमार के आवास की ओर कूच किया, लेकिन…

authorimg
Uttar PradeshNov 7, 2025

मिट्टी, बालू और गोबर का ये जुगाड़… 7 दिनों में बता देगा बीज कितना सही? गेहूं की बुवाई से पहले करें ट्राई

गेहूं की बुवाई से पहले किसानों को बीज का जमाव चेक करना चाहिए. अगर बीज खराब या संक्रमित…

Scroll to Top