Sports

Jay shah on rahul dravid contract meeting after india south africa series also Updates on Hardik pandya | राहुल द्रविड़ से साउथ अफ्रीका सीरीज के बाद फिर मीटिंग, जय शाह बोले- अभी करार…



Rahul Dravid New Contract: भारतीय क्रिकेट टीम वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) के बाद एक बार फिर से राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के मार्गदर्शन में खेलेगी. द्रविड़ टीम के साथ साउथ अफ्रीका दौरे पर गए हैं. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 10 दिसंबर से 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. इसी बीच बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah) ने द्रविड़ के कोच के तौर पर भविष्य के बारे में बात की. 
साउथ अफ्रीका सीरीज के बाद फैसलाभारतीय टीम को राहुल द्रविड़ के कोच रहते वनडे विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार झेलनी पड़ी. उस हार के बाद एक बार फिर से राहुल द्रविड़ कोच के तौर पर नजर आएंगे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर पर खेली गई पिछली टी20 सीरीज में मुख्य कोच की जिम्मेदारी वीवीएस लक्ष्मण ने निभाई थी. 
जय शाह ने दिया अपडेट
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने शनिवार को कहा है कि मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और उनकी टीम के कार्यकाल पर अंतिम फैसला दक्षिण अफ्रीका दौरा समाप्त होने के बाद लिया जाएगा. उन्होंने कहा, ‘हमने उनका कार्यकाल बढ़ाया है लेकिन अभी तक कॉन्ट्रैक्ट को अंतिम रूप नहीं दिया है. हमारे पास बिल्कुल भी समय नहीं था. मैंने उनके (द्रविड़ और सहयोगी स्टाफ) के साथ बैठक की थी. हम आपसी सहमति पर कार्यकाल आगे बढ़ाने पर सहमत हुए थे. उनके दक्षिण अफ्रीका से लौटने के बाद हम फिर से मीटिंग करेंगे और इस पर फैसला लेंगे.’
हार्दिक पांड्या कब करेंगे वापसी?
जय शाह ने साथ ही बताया कि चोट से उबर रहे ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अगले महीने अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज तक फिट हो सकते हैं. हार्दिक वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ पुणे में मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. इस कारण वह इस टूर्नामेंट में आगे नहीं खेल पाए थे. शाह ने कहा, ‘हार्दिक की फिटनेस पर निगरानी रखी जा रही है. वह एनसीए (राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी) में हैं और कड़ी मेहनत कर रहे हैं. जब वह फिट हो जाएंगे तो हम जानकारी आपको दे देंगे. वह अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज से पहले भी फिट हो सकते हैं.’ शाह ने इसके साथ ही बताया कि बीसीसीआई की अपनी जमीन पर बन रहा नया एनसीए अगले साल अगस्त से काम करना शुरू कर देगा. (PTI से इनपुट)



Source link

You Missed

Encounter breaks out between militants, security forces in J&K's Kishtwar’s district
Top StoriesNov 5, 2025

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है।

श्रीनगर: बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी किश्तवाड़ जिले के चतरू के कलबन के जंगली क्षेत्र में सुरक्षा बलों…

Congress questions PM Modi’s silence on frequent talks with Trump
Top StoriesNov 5, 2025

कांग्रेस ने ट्रंप के साथ नियमित बातचीत पर प्रधानमंत्री मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं

कांग्रेस ने बुधवार को पूछा कि क्यों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपनी…

Scroll to Top