Entertainment

Jay Bhanushali Daughter Tara is Searching for her father, Video will make you emotional | Bigg Boss 15 में जाते ही पापा को पूरे घर में ढूंढ़ने लगी बेटी, वीडियो देख रो पड़ेंगे Jay Bhanushali!



नई दिल्ली: ‘बिग बॉस 15’ की शुरुआत हो चुकी है. कई नामी हस्तियों ने घर में एंट्री ली है और इन्हीं में से एक हैं जय भानुशाली (Jay Bhanushali). शनिवार रात को जय बाकी के कंटेस्टेंट के साथ घर में दाखिल हुए. लेकिन उनके इस शो में शामिल होने के बाद उनकी बिटिया रानी का बुरा हाल है. वो पूरे घर में अपने पापा को ढूंढ़ रही है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 
जय को ढूंढ रही बेटी
जय भानुशाली (Jay Bhanushali) के बिना उनकी छोटी बेटी तारा बिल्कुल उदास हो गई है. जय भानुशाली अपनी बेटी तारा के बहुत ही करीब है. हर वक्त अपने पिता के आसपास रहने वाली तारा जय भानुशाली को अपनी आंखो के सामने न देखकर काफी परेशान हो गई और पूरे घर में अपने पिता को ढूंढने लगी. सोशल मीडिया पर तारा भानुशाली का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो पूरे घर में घूम-घूम कर अपने पिता को ढूंढती हुईं नाजर आ रही हैं. इस वीडियो में तारा अपने पिता को पापा-पापा कहकर पुकार रही हैं और इसी के साथ वो बोल रही हैं, ‘नहीं है पापा’. पीछे से माही विज कहती हैं, ‘किधर हैं पापा’, तारा अपने पिता जय को ढूंढने के लिए सीढ़ियों पर चढ़ती हैं, जिससे माही उसे रोकती हैं’.
वीडियो हुआ वायरल
इस वीडियो में माही (Mahi Vij) अपनी 2 साल की नन्हीं तारा को ये कहते हुए नजर आ रही हैं पापा यहा नहीं है, याद है कल उन्हें आपने टीवी पर देखा था. लेकिन तारा कुछ भी सुनने को तैयार नहीं होती वो बोलती है पापा चाहिए. जिसके बाद माही ये कहते हुए नजर आती है पापा नहीं मिलेंगे अभी, नहीं आएंगे. अपनी मां माही गिल की ये बात सुनकर तारा थोड़ी सी उदास हो जाती हैं और बार-बार पापा चाहिए बोलती हुईं नजर आती हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 
 

 
जय भी हुए थे इमोशनल
बिग बॉस के घर में जाते हुए जय (Jay Bhanushali) ने बताया कि वो अपनी बेटी को और उसके साथ मस्ती को बहुत याद करने वाले हैं. जय ने आगे कहा, ‘मुझे अब तक यकीन नहीं हो रहा ऐसा हो रहा है’. इतने लंबे समय में ये मेरा अब तक का सबसे कठिन निर्णय था. मुझे लगता है मैं लास्ट टाइम तब रोया था जब मैं 15 साल का था और मैं बहुत भावुक हो गया हूं. मैं अपनी बेटी के बहुत करीब हूं और उसे पार्क में ले जाना मैं मिस करूंगा उसके पास में सोना और वो सारी हरकतें जो हम करते थे सब याद करूंगा’.
यह भी पढ़ें- फैन के हाथ में अपने नाम का टैटू देख हैरान हुए R Madhavan, दिया ये रिएक्शन
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 3, 2025

फर्रुखाबाद नर्सरी : पिटोनिया से लेकर गजेनिया तक, फूलों से गुलजार हुई फर्रुखाबाद की ये नर्सरी, जानें लोकेशन

फर्रुखाबाद में सर्दियों के मौसम में फूलों की खुशबू भरने के लिए कई प्रकार के फूलों की पौधें…

Telangana Tribal College Students Block Highway Over College Mismanagement
Top StoriesNov 3, 2025

तेलंगाना जनजातीय महाविद्यालय के विद्यार्थी महाविद्यालय के प्रबंधन के कारण हाईवे को रोक दिया

हैदराबाद: तेलंगाना जनजातीय कल्याण आवासीय डिग्री महिला कॉलेज, शादनगर की कई लड़की छात्राएं रविवार सुबह शादनगर में राष्ट्रीय…

perfGogleBtn
Uttar PradeshNov 3, 2025

सेहत रखें फिट, कमाई में हिट…नवंबर में उगाएं ये 5 हरे साग, देखते ही टूट पड़ते हैं लोग, ऑल टाइम फेवरेट

नवंबर महीना किसानों और बागवानों के लिए साग उगाने का सुनहरा समय होता है. थोड़ी सी मेहनत और…

Scroll to Top