हाइलाइट्सबीती रात युवती की मां गीता देवी जगी तो देखा की युवक रस्सी के सहारे रोशनदान से फांसी पर लटका है. ज्योति बगल में चौकी पर मृत पड़ी है. वहीं प्रेमी का फांसी के फंदे पर लटका हुआ था.जौनपुर. यूपी के जौनपुर में एक प्रेमी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. प्रेमी के पास प्रेमिका का शव बगल में मृत पड़ी मिली. दोनों के मौत की वजह प्रेम प्रसंग में आपसी विवाद को लेकर जान देना बताई जा रही है. घर के बरामदे में रोशनदान से रस्सी के सहारे फांसी पर प्रेमी जहां लटकता मिला, वहीं उसके पास ही चौकी पर प्रेमिका मृत पड़ी थीं. मृत महिला की मां ने अलसुबह यह दृश्य देखा तो उसके होश उड़ गए. शोर मचाई तो आसपास के लोग जुट गए. सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर विधिक कार्यवाही में जुट गई है.
जौनपुर के चंदवक थाना के जिला सीमावर्ती पड़रछा गांव निवासी फूलचंद्र विश्वकर्मा की पुत्री ज्योति की शादी 10 साल पहले राकेश विश्वकर्मा निवासी बेलाव थाना बदलापुर के साथ हुई थीं. दोनों को एक बेटी आठ साल की साक्षी है. शादी के चार साल बाद दोनों के संबंध खराब हो गए. करीब एक साल पहले ज्योति का संबंध मोबाइल के जरिए राजस्थान के अलवर जिले के प्रतापगढ़ थानाक्षेत्र के निताता गांव निवासी विकास कुमार मीणा (26) से हो गया. इसकी भनक जब उसके पति को लगा तो विरोध करने लगा.
मोबाइल से बात करने पर मारने पीटने लगा, लेकिन वह नहीं मानी. करीब छः माह पहले वह घर से प्रेमी से मिलने अलवर चली गई. इधर, महिला की छोटी बहन प्रतीक्षा ने बदलापुर थाने में ज्योति को हत्या कर गायब कर देने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई.
प्रेमी कब प्रेमिका के घर रात को आया किसी नहीं लगी भनकपुलिस ज्योति को अलवर से बरामद कर उसके पिता फूलचंद्र को सुपुर्द कर दिया. तब से वह मायके में ही रह रहीं थी. जीविकोपार्जन के लिए एक माह से पतरही में एक दुकान पर नौकरी भी कर रही थीं. दो तीन माह से पति से भी उसके संबंध अच्छे हो गए थे. उसका पति बीते शुक्रवार को उससे मिलने आया था. और एक दिन रहकर शनिवार को गया. सोमवार को उसका प्रेमी भी अलवर से आ धमका. पतरही में उस दुकान पर भी गया जहां वह काम करती थीं. रात में प्रेमिका के घर प्रेमी कब आया किसी को पता नहीं. मायके में केवल उसकी मां व छोटी बहन ही रहती है, जबकि पिता बनारस रहते हैं.
आधारकार्ड के जरिये हुई प्रेमी की पहचानबीती रात में उसकी मां गीता देवी जगी तो देखा की युवक रस्सी के सहारे रोशनदान से फांसी पर लटका है. वहीं ज्योति बगल में चौकी पर मृत पड़ी है. यह दृश्य देख उसके होश उड़ गए. शोर मचाई तो आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. सूचना पुलिस को दी गईं. एसपी सिटी संजय कुमार, सीओ गौरव शर्मा ने भी घटना स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशानिर्देश दिया. प्रेमी युवक की पहचान आधारकार्ड के आधार पर हुई. पुलिस ने प्रेमी के घर सूचना भेज दी है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Jaunpur crime news, Jaunpur news, Up crime newsFIRST PUBLISHED : July 20, 2022, 00:33 IST
Source link

Alert sounded for extended vigil along Indo-Nepal borders in wake of recent unrest: Officials
According to intelligence sources, these fugitives, who have been nabbed by the SSB, already have their linkages in…