जौनपुर में बन रहा आधुनिक जिला कारागार, निर्माण को मिली रफ्तार, 69 करोड़ की दूसरी किस्त जारी

admin

सीता नवमी और बगलामुखी जंयती, पंचांग से देखें आज के शुभ व अशुभ मुहूर्त, दिशाशूल

Last Updated:May 05, 2025, 05:50 ISTjaunpur New District Jail: जौनपुर में 179 करोड़ रुपये की लागत से नया जिला कारागार बन रहा है. फरवरी 2026 तक पूरा होने का लक्ष्य है. वर्तमान जेल में ओवरक्राउडिंग की समस्या है. नया जेल आधुनिक सुविधाओं से युक्त होग…और पढ़ेंX

जेल जौनपुर हाइलाइट्सजौनपुर में 179 करोड़ की लागत से नया जिला कारागार बन रहा है.निर्माण कार्य के लिए 69 करोड़ की दूसरी किस्त जारी की गई.फरवरी 2026 तक नए जेल का निर्माण पूरा करने का लक्ष्य है.जौनपुर: जिले में कारागार व्यवस्था को सुदृढ़ और आधुनिक बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है. जिले के कुद्दूपुर, इंदरिया और रंजीतपुर गांवों में करीब 179 करोड़ रुपये की लागत से नया जिला कारागार तैयार किया जा रहा है. इस महत्वाकांक्षी परियोजना को लेकर शासन ने अब दूसरी किस्त के रूप में 69 करोड़ रुपये की धनराशि जारी कर दी है, जिससे निर्माण कार्य को और अधिक गति मिलने की उम्मीद है.

जिला जेल का 20प्रतिशत काम पूरा

इस नए जेल परिसर का निर्माण कार्य उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग (PWD) वाराणसी भवन खंड द्वारा किया जा रहा है।.फरवरी 2026 तक इसके निर्माण को पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. फिलहाल परियोजना का लगभग 20 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है. प्रशासन का दावा है कि तय समय सीमा से पहले निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा.

पुराने जेल में हैं 971 कैदी

जौनपुर में वर्तमान में जो जिला कारागार है. वह स्वतंत्रता पूर्व काल में कचहरी मार्ग पर स्थापित किया गया था. उस पुराने कारागार में केवल 320 बंदियों के रखने की क्षमता है, जबकि वर्तमान में वहां 971 बंदी रह रहे हैं. ऐसे में ओवरक्राउडिंग की गंभीर समस्या उत्पन्न हो रही है. इसी वजह से लंबे समय से एक नए और बड़े जेल परिसर की आवश्यकता महसूस की जा रही थी. प्रशासन ने इस दिशा में सक्रिय पहल करते हुए अगस्त 2016 में नए कारागार की योजना पर काम शुरू किया.

नए जेल के निर्माण के लिए तीन गांवों इंदरिया, कुद्दूपुर और रंजीतपुर की 23.70 हेक्टेयर (लगभग 100 बीघा) भूमि का चयन किया गया. भूमि अधिग्रहण के लिए शासन द्वारा 45 करोड़ 73 लाख रुपये की राशि प्रदान की गई थी, जिसके बाद सभी संबंधित काश्तकारों से जमीन की रजिस्ट्री पूरी कराई जा चुकी है. 25 अक्टूबर 2021 को तहसीलदार सदर और उनकी टीम ने निर्माण स्थल पर विधिवत कब्जा दिलाया.

मार्च 2024 में इस परियोजना के लिए पहली किस्त के रूप में 44.94 करोड़ रुपये जारी किए गए थे. इसके लगभग 7 माह बाद टेंडर प्रक्रिया पूरी कर निर्माण कार्य प्रारंभ कराया गया. हालांकि निर्माण स्थल पर कुछ अड़चनें अब भी बनी हुई हैं. करीब 24 परिवारों ने वहां कच्चे और पक्के मकान बनाकर अतिक्रमण कर लिया है. इनमें से कुछ को मुआवजा देकर हटा लिया गया है, जबकि बाकी को अब तक नहीं हटाया जा सका है, जिससे निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है.

प्रशासन का प्रयास है कि शेष अतिक्रमण को शीघ्र हटाकर निर्माण कार्य को सुचारु रूप से आगे बढ़ाया जाए. यह नया जेल परिसर न केवल आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा, बल्कि बंदियों के लिए सुरक्षा, सुधार और पुनर्वास के दृष्टिकोण से भी अधिक प्रभावी सिद्ध होगा. इसके निर्माण से जौनपुर की न्यायिक प्रणाली को भी मजबूती मिलेगी और जेलों में भीड़भाड़ की समस्या से राहत मिलेगी.
Location :Jaunpur,Uttar Pradeshhomeuttar-pradesh100 बीघा में यूपी में यहां बन रहा नया जिला जेल, 179 करोड़ में होगा तैयार

Source link