जौनपुर के TD कॉलेज का कारनामा, 6 दोस्तों ने एक साथ पास की UGC-NET 2025, बिना कोचिंग रचा इतिहास

admin

kyunki saas bhi kabhi bahu thi 2 update: तीसरे एपिसोड में तुलसी ने खोला राज

जनपद जौनपुर के लिए यह गर्व और प्रेरणा का क्षण है, जब एक ही महाविद्यालय, एक ही विभाग और एक ही बैच के छह घनिष्ठ मित्रों ने एक साथ यूजीसी-नेट परीक्षा 2025 उत्तीर्ण कर इतिहास रच दिया। तिलकधारी महाविद्यालय, जौनपुर के वाणिज्य विभाग से जुड़े ये छह छात्र हैं.अंतिमा, शुभम त्रिपाठी, जान्हवी सिंह, वंशिका गुप्ता, स्मिता और खुशी प्रजापति है.जिन्होंने दोस्ती, समर्पण और अनुशासन के साथ पढ़ाई करते हुए यह बड़ी उपलब्धि प्राप्त की.

सबसे खास बात यह है कि इन विद्यार्थियों ने बिना किसी बाहरी कोचिंग के यह सफलता अर्जित की है. उन्होंने TD कॉलेज के वाणिज्य विभाग में अध्ययनरत रहते हुए. वहीं के अनुभवी शिक्षकों से मार्गदर्शन लिया और कॉलेज की पढ़ाई के माध्यम से ही स्वयं को इस परीक्षा के लिए तैयार किया. यह केवल उनकी मेहनत का नहीं, बल्कि सशक्त शैक्षणिक वातावरण और प्रोफेसरों के मार्गदर्शन का भी परिणाम है, जिसने इन छात्रों को आगे बढ़ने की राह दिखाई। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. राम आसरे सिंह ने छात्रों और विभागीय प्राध्यापकों को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि न केवल वाणिज्य विभाग की प्रतिष्ठा बढ़ाने वाली है, बल्कि अन्य छात्रों को भी प्रेरणा देने वाली है.

6 दोस्त एक साथ NET किया पास
विभागाध्यक्ष डॉ अमित कुमार राहुल ने इस ऐतिहासिक सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि, यह विद्यार्थियों और शिक्षकों के संयुक्त प्रयास का प्रतिफल है. यह उपलब्धि यह साबित करती है कि अगर मार्गदर्शन सही हो और मन में ठान लिया जाए, तो किसी भी लक्ष्य को पाया जा सकता है.छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय विशेष रूप से डॉ विशाल सिंह एवं डॉ अवनीश कुमार को दिया. जिनका लगातार मार्गदर्शन, समय-समय पर विषय संबंधी टिप्स और मनोबल बढ़ाने की शैली छात्रों के लिए अत्यंत उपयोगी रही. छात्रों ने कहा कि उनके शिक्षकों ने न सिर्फ विषयवस्तु पर ध्यान दिया. बल्कि परीक्षा की रणनीति, समय प्रबंधन और आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए लगातार प्रोत्साहित किया.
एक साथ पढ़ने, एक-दूसरे को प्रेरित करने और हर कठिनाई में मिलकर समाधान निकालने की इन दोस्तों की मज़बूत दोस्ती अब एक सफलता की मिसाल बन गई है.

बिना कोचिंग के कर सकते है उत्कृष्ट प्रदर्शनइस सफलता से प्रेरित होकर वाणिज्य विभाग के अन्य विद्यार्थी भी कड़ी मेहनत में जुट गए हैं. TD कॉलेज अब ऐसे विद्यार्थियों के लिए एक आदर्श स्थान बनता जा रहा है, जो गंभीरता से उच्च शिक्षा में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं.यह परिणाम न केवल वाणिज्य विभाग के लिए गौरव की बात है, बल्कि जनपद जौनपुर के लिए भी यह संकेत है कि स्थानीय प्रतिभाएं किसी भी राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में बिना कोचिंग के भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकती हैं, बशर्ते उन्हें सही मार्गदर्शन और प्रेरणा मिले.

Source link