जौनपुर. जौनपुर (jaunpur) जिले में अवैध रूप से चल रही एक पटाखा फैक्ट्री (cracker factory) में बड़ा धमाका हुआ है. यहां के मढ़ियाहूं थाना क्षेत्र के भंडरिया टोला कस्बे में मकान के अंदर पटाखा फैक्ट्री चल रही थी. इसमें हुए विस्फोट से महिला और बच्चों समेत आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए. जिसमें से 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है. सूचना मिलते ही आनन-फानन में मौके पर एसडीएम सीओ पुलिस प्रशासन राहत बचाव कार्य में जुट गए हैं. विस्फोट से कई मकान की छत को क्षति पहुंची है. पुलिस का कहना है कि पटाखा बेचने का ही लाइसेंस था. पटाखा बनाने की अनुमति नहीं थी.
इस हादसे में हुए सभी घायलों को आनन-फानन में पास के अस्पताल भिजवाया गया. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन एसडीएम, सीओ राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं. बताया जा रहा है कि करीब आधा दर्जन मकान विस्फोट की जद में आए हैं. आग लगने से रुक रुक कर विस्फोट होता रहा. स्थानीय लोगों की मानें तो विस्फोट के समय करीब 100 मीटर दूर तक के मकान हिल गए. इसके साथ ही आसपास के 100 मीटर के दायरे में जितने मकान थे उनमें कुछ न कुछ क्षति पहुंची है. कुछ मकान की छत उड़ गई हैं.
इन्हें भी पढ़ें : 1 नवंबर से 30 दिसंबर के बीच ऐसे कराएं मतदाता सूची में नाम दर्ज या संशोधनMahant Narendra Giri Case: आनंद गिरी समेत तीनों आरोपियों की न्यायिक हिरासत बढ़ी
न्यूज़ 18 से फोन पर बात करते हुए जौनपुर एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि थाना मडियाहू अंतर्गत भंडरिया टोला में मुस्ताक पुत्र बाबू पटाखा का भंडारण किए थे. शनिवार को करीब पौने पांच बजे विस्फोट हो गया. इसमें मुस्ताक पुत्र बाबू मियां उम्र 50 वर्ष, नसीम अहमद पुत्र बाबू उम्र 25 वर्ष, असद पुत्र नसीम उम्र 8 वर्ष, अंशु पुत्र नसीम उम्र 6 वर्ष, गुड़िया पत्नी शमशाद उम्र 25 वर्ष निवासी भंडरिया टोला थाना मड़ियाहूं शामिल हैं. गुड़िया व मुश्ताक गम्भीर रूप से घायल हैं, जिन्हें उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अन्य तीन व्यक्ति साधारण रूप से घायल है, जिनका उपचार सारंग हॉस्पिटल मड़ियाहूं में चल रहा है.
पटाखा बेचने का है लाइसेंस
पुलिस के मुताबिक पटाखे का लाइसेंस 31 मार्च 2024 तक बना है, जो पहले इम्तियाज के पिता बाबू के नाम था. तत्पश्चात उनकी मां अनवरी के नाम रहा. 2017 में उनकी मृत्यु के पश्चात 31 मार्च 2017 को इम्तियाज के नाम से लाइसेंस बना है. लाइसेंस पटाखा बेचने का है, लेकिन बनाने की अनुमति नहीं है. इसकी क्षमता 250kg निर्धारित की गई है. पांच भाइयों का सम्मिलित परिवार है कुल मिलाकर 30-35 लोग इनके परिवार में हैं. बताया गया कि मुस्ताक द्वारा गोंद/लेई बनाने के लिए गैस जलाया था उसी दरमियान पटाखे में आग लग गई, जिससे यह घटना हो गई.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
Source link
UP Panchayat Chunav: यूपी पंचायत चुनाव में ग्राम प्रधान से लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष तक इतना कर पाएंगे खर्च, चुनाव आयोग ने बता दी लिमिट
Last Updated:November 03, 2025, 10:56 ISTUP Panchayat Chunav: उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव में नामांकन शुल्क और खर्च की…

