Uttar Pradesh

जौनपुर: आर्केस्ट्रा के गानों पर झूम रहे थे लोग, तभी सुनाई देने लगीं चीखें, होमगार्ड की मौत, 8 घायल



जौनपुर. जौनपुर के सिकरारा थाना क्षेत्र के डमरुआ बभनौली डिहवा गांव में आर्केस्ट्रा में मनपसंद गाने पर डांस न करने देने से नाराज दबंगों ने शनिवार की बीती रात जमकर हंगामा किया. आर्केस्ट्रा बंद कराने से नाराज आरोपी गाली गलौज के साथ मारपीट कर करने लगे. दबंगों की पिटाई से घायल आयोजक की जिला अस्पताल में मौत हो गई. जबकि 8 लोग घायल हो गए. घायलों में दो की हालत गंभीर देख हायर सेंटर भेजा गया है. पुलिस ने मामले में केस दर्ज करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजकर पुलिस हत्याकांड को लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक, जिले सिकरारा थाना इलाके के डमरुआ गांव निवासी अवकाश प्राप्त होमगार्ड इंद्रजीत बिंद (63) के पाही उप निवास पर उनकी पौत्री की पहली सालगिरह थी. इस मौके पर उनकी पौत्री पूजा पुत्री राजेन्द्र बिन्द के ससुराल तुलापुर भसौदा (मछलीशहर) से उसके पति सन्तोष बिंद के साथ अन्य रिश्तेदार भी आए थे. इसी खास मौके पर कार्यक्रम आयोजित था. भोजन के बाद दरवाजे पर आर्केस्ट्रा कार्यक्रम चल रहा था. आधी रात के बाद लगभग साढ़े तीन बजे गांव के मनबढ़ में दबंग किस्म के लोग मनपसंद गीत पर डांस की मांग करने लगे.
अश्लील गाने की फरमाइश पूरी नहीं की तो हमलाआरोप है कि वे अश्लील गीत की फरमाइश कर रहे थे, जिस पर आयोजक इंद्रजीत ने आर्केस्ट्रा बंद कराने को कहा, जिसे लेकर उनका और उनके परिजनों रिश्तेदारों से विवाद हो गया. आरोप है कि गाली गलौज, हाथा पाई के बाद आरोपी ने लाठी डंडे व तलवार लेकर हमला बोल दिया. मनबढ़ घर में घुसकर परिजनों व रिश्तेदारों पर जानलेवा हमला कर दिया. हालात यह रहे कि महिलाओं ने एक कमरे में बंद होकर किसी तरह जान बचाई.
एक किलोमीटर तक खदेड़ा, कुछ तालाब में कूदकर बचाई जानलोग एक किमी दूर तक भागते रहे और उपद्रवी खदेड़ कर मारते पीटते रहे. कुछ लोगों ने तो तालाब में कूद कर जान बचाई. हमले में इंद्रजीत व उनकी पत्नी कलावती (58) दामाद सन्तोष बिंद(35), राहुल बिंद (30), अजीत बिंद (18), शैलेन्द्र बिंद (25) गम्भीर रूप से घायल हो गए. कुल आठ लोग घायल हुए हैं. सूचना पर सिकरारा थानाध्यक्ष विवेक तिवारी के साथ पहुंची 112 नम्बर पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. जहां चिकित्सकों ने इंद्रजीत को मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने बताया कि मनबढ़ युवकों ने दर्जनभर वाहनों और टेंटहाउस की कुर्सियों को भी तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया.
मामले में दर्ज हुई एफआईआर, छह गिरफ्तार
वहीं इस मामले में एसपी देहात शैलेंद्र सिंह ने मीडिया को बताया कि मारपीट की घटना में 8 लोग घायल हुए हैं, जिसमें से इलाज के दौरान एक होमगार्ड की मृत्यु हो गई है. परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Jaunpur crime news, Jaunpur news, UP newsFIRST PUBLISHED : June 05, 2022, 18:08 IST



Source link

You Missed

Canada deports three foreign nationals linked to extortion targeting Punjabi business owners
Top StoriesNov 8, 2025

कनाडा ने पंजाबी व्यापारियों पर होने वाले जोर देकर उन तीन विदेशी नागरिकों को वापस भेज दिया जिन्हें जोड़ा गया था

कैनेडा में मौजूदा हिंसा और डराने वाली घटनाओं के पीछे के संगठित अपराधी समूहों को तोड़ने के लिए…

authorimg
Uttar PradeshNov 8, 2025

मेरठ की हवा की गुणवत्ता: मेरठ में अचानक यह क्या हुआ, एएक्यूआई पहुंचा 500 पार, बिगड़े हालात, सरकार भी हुई अलर्ट, रहें सावधान

मेरठ में लगातार वायु प्रदूषण की स्थिति खराब बनी हुई है. लोगों को सांस लेने में दिक्कत का…

Scroll to Top