भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला आज (23 जुलाई) से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर शुरू होगा. यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा. सीरीज में इस समय इंग्लैंड 2-1 से आगे चल रहा है, इसलिए भारत के लिए यह ‘करो या मरो’ का मुकाबला है. अगर भारत को सीरीज में अपनी उम्मीदें जीवित रखनी हैं, तो उन्हें यह मैच हर हाल में जीतना होगा. भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस चौथे टेस्ट मैच में पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम के दो बड़े टेस्ट रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. सीरीज में बुमराह ने अब तक बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दो बार 5 विकेट हॉल लिए हैं.
बुमराह के निशाने पर अकरम का ये रिकॉर्ड
वसीम अकरम ने इंग्लैंड में 14 टेस्ट मैचों में 53 विकेट लिए हैं, जो इस समय किसी भी एशियाई गेंदबाज द्वारा इंग्लैंड में सर्वाधिक टेस्ट विकेट का रिकॉर्ड है. जसप्रीत बुमराह ने अब तक इंग्लैंड में 11 टेस्ट मैचों में 49 विकेट लिए हैं. अगर बुमराह मैनचेस्टर टेस्ट में 5 या उससे अधिक विकेट लेते हैं, तो वह वसीम अकरम (53 विकेट) को पीछे छोड़ देंगे और इंग्लैंड की धरती पर सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाज बन जाएंगे.
इस रिकॉर्ड पर भी नजर
SENA (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देश में तेज गेंदबाजों के लिए चुनौती भरी परिस्थितियां मानी जाती हैं. वसीम अकरम ने इन देशों में 11 बार पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया है. जसप्रीत बुमराह ने भी अब तक अपने करियर में 11 बार SENA देशों में 5 विकेट हॉल लिए हैं. अगर बुमराह मैनचेस्टर टेस्ट में एक और 5 विकेट हॉल लेते हैं, तो वह वसीम अकरम को पीछे छोड़ SENA देशों में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने वाले एशियाई गेंदबाज बन जाएंगे.
बुमराह कर रहे शानदार प्रर्दशन
जसप्रीत बुमराह का मौजूदा टेस्ट सीरीज में अब तक का प्रदर्शन काफी प्रभावशाली रहा है. बुमराह ने सीरीज के पहले और तीसरे टेस्ट में हिस्सा लिया. उन्होंने इन दो मैचों में कुल 12 विकेट चटकाए हैं. अब तक वह दो बार पारी में पांच विकेट (फाइव-विकेट हॉल) का कमाल कर चुके हैं. ये फाइव-विकेट हॉल उन्होंने लीड्स और लॉर्ड्स टेस्ट में लिए थे. टीम इंडिया को मैनचेस्टर में भी बुमराह से ऐसे ही शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी, जिससे टीम इंडिया सीरीज में 2-2 की बराबरी कर सके.
FAQ
बुमराह या वसीम अकरम, कौन बेहतर है?इन दोनों की तुलना करना सही नहीं होगा, क्योंकि दोनों अलग-अलग युगों के दिग्गज खिलाड़ी हैं. अलग-अलग युगों में बदलती परिस्थितियों के कारण उनकी सीधी तुलना करना ठीक नहीं है. हालांकि, दोनों ही अद्वितीय खूबियों वाले असाधारण गेंदबाज हैं. बुमराह अपने अपरंपरागत एक्शन, यॉर्कर और गति व उछाल पैदा करने की क्षमता के लिए जाने जाते हैं, जबकि अकरम स्विंग और रिवर्स स्विंग के उस्ताद थे, जो अपनी विविधताओं से बल्लेबाजों को चकमा देने में सक्षम थे.
वसीम अकरम की पहली पत्नी का क्या हुआ?वसीम अकरम की पहली पत्नी हुमा मुफ़्ती थीं. उन्होंने 1995 में शादी की और उनके दो बेटे हुए. दुर्भाग्य से हुमा का 2009 में कई मल्टीपल ऑर्गन फेलियर के कारण निधन हो गया.
वसीम अकरम का वर्ल्ड रिकॉर्ड क्या है?वसीम अकरम के नाम लिस्ट ए क्रिकेट में सर्वाधिक 881 विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है.