Sports

Jasprit Bumrah will be next Team India Captain after Rohit Sharma and KL Rahul Rishabh Pant, Shreyas Iyer may wait| Rohit Sharma और KL Rahul के बाद इस स्टार प्लेयर को मिलेगी Team India की कप्तानी, सेलेक्टर्स ने किया इशारा



नई दिल्ली: विराट कोहली (Virat Kohli) के हटने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को हाल ही में भारतीय टी-20 और वनडे टीम की कप्तानी सौंपी गई. हिटमैन ने अपनी अगुवाई में न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ टी-20 सीरीज जिताई, लेकिन दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्हें कैप्टनसी का मौका नहीं मिलेगा.

अभी भी चोटिल हैं रोहित शर्मा
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) फिलहाल हैमस्ट्रिंग इंजरी (Hamstring Injury) से परेशान हैं और अभी बेंगलुरु (Bengaluru) के नेशनल क्रिकेट एकेडमी (National Cricket Academy) में रिहैबिलिटेशन प्रोसेस (Rehabilitation Process) से गुजर रहे हैं. 
रोहित की जगह राहुल को कप्तानी
31 दिसंबर 2021 को जब बीसीसीआई (BCCI) ने भारतीय वनडे टीम का ऐलान किया तब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गैरमौजूदगी में केएल राहुल (KL Rahul) को कैप्टनसी की जिम्मेदारी सौंपी और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को उप कप्तान बनाया. 

बुमराह होंगे अगले कप्तान!
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को उप कप्तान बनाते हुए कहीं न कहीं सेलेक्टर्स ने इस बात की तरफ इशारा किया है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और केएल राहुल (KL Rahul) के बाद टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी के बड़े दावेदार तेज गेंदबाज बुमराह ही हैं. 

शानदार है बुमराह का रिकॉर्ड
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने टीम इंडिया (Team India) की तरफ से खेलते हुए 25 टेस्ट मैचों मे 106 विकेट, 67 वनडे में 108 विकेट और 55 टी-20 इंटरनेशनल में 66 विकेट हासिल किए हैं. जाहिर सी बात है कि उन्हें इस शानदार तजुर्बे का फायदा मिलता दिख रहा है.
‘पंत-अय्यर को अभी नहीं मिलेगी जिम्मेदारी’
सेलेक्शन कमेटी के करीबी सूत्रों पर यकीन करें तो जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की उपकप्तान के तौर पर नियुक्त किया जाना ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के लिए क्लियर मैसेज है कि उन्हें सभी फॉर्मेट्स में कंसिस्टेंस दिखानी होगी. बुमराह ने साल 2016 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था जिसके बाद वो लगातार अच्छी परफॉरमेंस दे रहे हैं. 
रोहित इस सीरीज में करेंगे कप्तानी
बीसीसीआई (BCCI) के सूत्रों ने नाम न बताने की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘ये सिस्टम एक सीरीज के लिए है क्योंकि रोहित शर्मा (Rohit Sharma)  का वेस्टइंडीज (West Indies) और श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ सीरीज में वापसी करना तय है और तब राहुल उपकप्तान का रोल निभाएंगे.’
बुमराह को दी गई तरजीह
बीसीसीआई (BCCI) के सूत्रों ने कहा, ‘हालांकि सेलेक्टर्स जस्सी (बुमराह) को उनकी लगातार अच्छी परफॉरमेंस और अच्छे क्रिकेट माइंड का इनाम देना चाहते थे. इसलिए उन्हें पंत और अय्यर पर तरजीह दी गई.’ 

‘बहुत समझदार हैं बुमराह’
सेलेक्शन कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एमएसके प्रसाद (MSK Prasad) ने कहा कि उन्हें सिर्फ एक सीरीज के लिए उप कप्तान बनाया गया है इसलिए सेलेक्टर्स के लिए ये आसान फैसला था. उन्होंने कहा, ‘जसप्रीत बहुत समझदार हैं और काफी सूझबूझ से काम लेते हैं इसलिए उन्हें क्यों न इसकी इज्जत दी जाए. मुझे यह फैसला पसंद है. अगर एक तेज गेंदबाज सभी फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है तो उसे कप्तान क्यों नहीं बना सकते.’
बुमराह के बाद कौन बनेगा कप्तान?
जाहिर सी बात है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को टीम इंडिया के फ्यूचर कैप्टन के तौर पर देखा जा रहा है, क्योंकि इन दोनों ने दिल्ली कैपिटल्स को अपनी अगुवाई में आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंचाया था, लेकिन इन्हें अभी इंटरनेशनल लेवल पर लगातार खुद को साबित करना होगा.

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान) ), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्ण, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज.  
 
TEAM : KL Rahul (Capt), Shikhar Dhawan, Ruturaj Gaekwad, Virat Kohli, Surya Kumar Yadav, Shreyas Iyer, Venkatesh Iyer, Rishabh Pant (wk), Ishan Kishan (wk), Y Chahal, R Ashwin, W Sundar, J Bumrah (VC), Bhuvneshwar Kumar,Deepak Chahar, Prasidh Krishna, Shardul Thakur, Mohd. Siraj
— BCCI (@BCCI) December 31, 2021

भारत vs दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज का शेड्यूल
पहला वनडे – बोलैंड पार्क, पार्ल – 19 जनवरीदूसरा वनडे – बोलैंड पार्क, पार्ल – 21 जनवरीतीसरा वनडे – न्यूलैंड्स, केपटाउन – 23 जनवरी



Source link

You Missed

Kanker police launch poster campaign to track ‘Wanted Naxals’; urge locals to aid surrender drive
Top StoriesSep 18, 2025

कांकर पुलिस ने ‘वांटेड नक्सली’ की पहचान करने के लिए पोस्टर अभियान शुरू किया; स्थानीय लोगों से आत्मसमर्पण अभियान में सहायता करने का आग्रह किया

रायपुर: छत्तीसगढ़ के कांकर जिले में माओवादियों के खिलाफ चल रही अभियान के बीच, कांकर पुलिस ने एक…

CM Nitish Kumar, Amit Shah hold closed-door meeting on seat-sharing deal
Top StoriesSep 18, 2025

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए क्षेत्रीय बंटवारे पर सीट शेयरिंग समझौते पर चर्चा के लिए नीतीश कुमार और अमित शाह ने बंद दरवाजे के बीच बैठक की।

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को पटना में एक होटल में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह…

Scroll to Top