Sports

jasprit bumrah s dangerous deadly yorker clean bowled wriddhiman saha malinga praises see video | VIDEO: बुमराह के ‘अचूक ब्रह्मास्त्र’ से बच नहीं सका गुजरात का बैटर, स्टंपतोड़ यॉर्कर पर देख मलिंगा भी मुरीद



Bumrah Yorker vs Gujarat Titans: गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का पांचवां मैच खेला गया. इस मैच में टॉस जीतकर मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजी चुनी. मुंबई के तेज गेंदबाज ने टीम को पहली सफलता दिलाई. उन्होंने अपने ट्रेडमार्क यॉर्कर गेंद फेंक गिल्लियां बिखेर दीं. उन्होंने गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज रिद्धिमान साहा को अपने इस सटीक यॉर्कर से पवेलियन का रास्ता दिखाया. उनका यह शानदार बोल्ड देख डगआउट में बैठे लसिथ मलिंगा भी तालियां बजाते नजर आए.
बुमराह की ‘अचूक’ यॉर्कर
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों को शुरूआती तीन ओवर में कोई सफलता नहीं मिली थी. हार्दिक पांड्या 2 ओवर में 20 रन लुटा चुके थे. तीन ओवर के बाद गुजरात का स्कोर बिना किसी नुकसान पर 27 रन था. पारी का चौथा और अपना पहला ओवर लेकर आए बुमराह ने आखिरी गेंद पर सटीक यॉर्कर फेंककर रिद्धिमान साहा को चलता किया और टीम को पहला ब्रेक-थ्रू दिलाया. उनकी यह गेंद इतनी सटीक थी कि बल्लेबाज को समझ ही नहीं आई और गिल्लियां बिखर गईं. इसकी वीडियो भी IPL ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की है.
— IndianPremierLeague (@IPL) March 24, 2024
बुमराह की शानदार गेंदबाजी
बुमराह ने इस मैच गेंदबाजी करते हुए 3 बल्लेबाजों को आउट किया. उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 14 रन देकर 3 विकेट झटके. इनके अलावा गेराल्ड कोएत्जी ने 4 ओवर के स्पेल में 27 रन देकर 2 विकेट चटकाए. वहीं, पीयूष चावला को 1 विकेट मिला. इनके अलावा टीम का कोई भी गेंदबाज विकेट चटकाने में कामयाब नहीं हुआ. हार्दिक पांड्या ने 3 ओवर में बिना विकेट चटकाए 30 रन लुटा दिए.
गुजरात ने बनाए 168 रन
गुजरात टाइटंस ने इस मैच में टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 168 रन का स्कोर खड़ा किया. ओपनर रिद्धिमान साहा (19 रन) और शुभमन गिल (31 रन) कुछ खास नहीं कर सके. साई सुदर्शन ने मिडिल ऑर्डर में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 39 गेंदों में 45 रन की पारी खेली. उनकी इस पारी में 3 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. इनके अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज बड़े रन बनाने में सफल नहीं रहा. अजमतुल्लाह ओमरजई (17 रन ) और डेविड मिलर (12 रन) भी सस्ते में पवेलियन लौट गए. वहीं, राहुल तेवतिया 22 रन बनाकर आउट हुए. विजय शंकर (6 रन) और राशिद खान (4 रन) नाबाद रहे.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 4, 2025

एक तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से अर्टिगा कार के उड़े परखच्चे, छह लोगों की मौत, दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए।

बाराबंकी में तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से अर्टिगा कार के परखच्चे उड़ गए, छह लोगों की मौके…

Protests at SVU After Female Students Complain of Harassment by Professor
Top StoriesNov 4, 2025

SVU में प्रोफेसर द्वारा छात्राओं के साथ हिंसक व्यवहार के आरोपों के बाद विरोध प्रदर्शन शुरू हुए।

तिरुपति: श्री वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय में तिरुपति में चार महिला छात्रों ने एक मनोविज्ञान प्रोफेसर के खिलाफ उत्पीड़न का…

Scroll to Top