IND vs SL 1st ODI Match: भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाने वाली है. इस सीरीज से पहले बीसीसीआई ने एक बड़ा फैसला लिया है. बीसीसीआई ने एक बडे़ मैच विनर खिलाड़ी को इस सीरीज से बाहर कर दिया है. खास बात ये है कि इस खिलाड़ी को 6 दिन पहले ही अचानक वनडे टीम के स्क्वॉड में शामिल किया गया था, लेकिन ये खिलाड़ी बिना मैच खेले ही एक बार फिर बाहर हो गया है.
6 दिन में ही टीम से बाहर हुआ ये खिलाड़ी
दोनों टीमों के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज से स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को बाहर कर दिया गया है. ऐसे में जसप्रीत बुमराह की वापसी फिर टल गई है क्योंकि यह तेज गेंदबाज कमर के ‘स्ट्रेस फ्रेक्चर’ से पूरी तरह से उबरने में नाकाम रहा है. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी वनडे मैच जुलाई 2022 में खेला था.
https://t.co/D45VColEXx #TeamIndia
— BCCI (@BCCI) January 9, 2023
टीम से बाहर करने की वजह आई सामने
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सहयोगी स्टाफ और मेडिकल टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महत्वपूर्ण बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को देखते हुए सामूहिक रूप से फैसला किया कि इस तेज गेंदबाज की वापसी को टाला जाए. बीसीसीआई के एक वरिष्ठ सूत्र ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर पीटीआई को बताया, ‘बुमराह टीम के साथ गुवाहाटी नहीं गए हैं. पूर्ण फिटनेस हासिल करने के लिए उसे अब भी कुछ समय चाहिए क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान उसकी जरूरत पड़ेगी.’
न्यूजीलैंड सीरीज से कर सकते हैं वापसी
अब यह देखना होगा कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 जनवरी से शुरू हो रही वनडे सीरीज के लिए उबर पाते हैं या नहीं. टीम इंडिया श्रीलंका के बाद ही न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर में ये सीरीज खेलने वाली है.
चोट के चलते लगातार हो रहे बाहर
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को जुलाई 2022 में इंग्लैंड दौरे के बाद कमर के ‘स्ट्रेस फ्रेक्चर’ का सामना करना पड़ा था और वह पिछले साल एशिया कप में भी नहीं खेले थे. इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए भारतीय गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत करने के लिए बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज के लिए टीम में वापसी कराई गई थी. जहां एक बार फिर वह चोटिल हो गए और अनिश्चितकाल के लिए टीम से बाहर हो गए थे.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं
ठंड में बच्चों को खिला दें ये खास चीज! कंप्यूटर से तेज हो जाएगा आपके बच्चे का दिमाग – Uttar Pradesh News
Last Updated:December 25, 2025, 16:40 ISTHealth Tips : सर्दियों के मौसम में बच्चों को मुनक्का खिलाना उनकी याददाश्त…

