India vs Ireland T20 Series: भारत और आयरलैंड के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज 18 अगस्त से होना है. टीम इंडिया का चयन हो चुका है और कुछ युवा खिलाड़ी मैदान पर नजर आएंगे. इस बीच एक दिग्गज खिलाड़ी 327 दिन बाद टीम इंडिया के लिए खेलता नजर आएगा.
कई सीनियर खिलाड़ियों को आरामभारत और आयरलैंड के बीच सीरीज का पहला टी20 मैच 18 अगस्त को खेला जाएगा. इसके बाद 20 अगस्त को दूसरा टी20 जबकि 23 अगस्त को तीसरा टी20 मैच होगा. तीनों टी20 मैच डबलिन में खेले जाएंगे. भारतीय टीम की कप्तानी पेसर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) संभाल रहे हैं तो वहीं आयरलैंड की कमान पॉल स्टर्लिंग (Paul Stirling) के पास है. इसी के साथ वह चोट और सर्जरी के बाद मैदान पर वापसी भी करेंगे. सीरीज के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या समेत भारत के कई सीनियर प्लेयर्स को आराम दिया गया है.
327 दिन बाद मैदान पर वापसी
जसप्रीत बुमराह 327 दिनों के बाद कोई मैच खेलते नजर आएंगे. वह पिछले साल सितंबर में अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेले थे. उन्हें चोट के कारण टी20 वर्ल्ड कप-2022, एशिया कप-2022 और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल, के अलावा आईपीएल-2023 मिस करना पड़ा. बुमराह ने अभी तक के करियर में 30 टेस्ट में 128, 72 वनडे में 121 और 60 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 70 विकेट लिए हैं.
BCCI ने शेयर किया वीडियो
इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें बुमराह शानदार अंदाज में दिख रहे हैं. इस वीडियो पर फैंस भी कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि आपको मैदान पर देखने के लिए आंखें तरस गई थीं. एक अन्य यूजर ने लिखा- अब बल्लेबाजों की खैर नहीं.
The moment we have all been waiting for. @Jaspritbumrah93 like we have always known him. #TeamIndia pic.twitter.com/uyIzm2lcI9
— BCCI (@BCCI) August 16, 2023
आयरलैंड सीरीज के लिए भारतीय टीम : जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, शाहबाज अहमद, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और आवेश खान
Source link
Chhattisgarh showcases innovation drive with TechStart 2025; unveils major investments, partnerships
RAIPUR: The Chhattisgarh government resolutely ‘showcased its growing innovation economy’ as it hosted “Chhattisgarh TechStart 2025”, a notable…

