Sports

Jasprit Bumrah overdependency is dangerous, Team India Playing XI need R Ashwin, Muttiah Muralitharan T20 WC | T20 World Cup: टीम इंडिया के इस ‘मैच विनर’ पर ज्यादा डिपेंडेंसी खतरनाक! प्लेइंग इलेवन में अश्विन की जरूरत



दुबई: श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) ने कहा कि भारतीय बॉलिंग अटैक जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पर ज्यादा ‘निर्भर’ है और मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में उन्हें एक स्पिनर को शामिल कर सही बैलेंस ढूंढने के अलावा हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) से कुछ ओवर गेंदबाजी करानी चाहिए.

पाक के खिलाफ भारतीय गेंदबाज नाकाम

भारतीय गेंदबाज पाकिस्तान के खिलाफ टूर्नामेंट के शुरूआती मैच में एक भी विकेट नहीं झटक सके. इससे पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम ने आराम से 152 रन का टारगेट हासिल कर 10 विकेट से जीत दर्ज की जो वर्ल्ड कप मैच में भारत पर उनकी पहली जीत है.

यह भी पढ़ें- IPL 2022: वो 3 प्लेयर्स जो बन सकते हैं अहमदाबाद टीम के कप्तान

‘बुमराह पर ज्यादा डिपेंडेंसी’

मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) ने आईसीसी (ICC) में अपने कॉलम में लिखा, ‘गेंदबाजी के संबंध में मुझे जिस टीम की चिंता है, वो भारत है. जसप्रीत बुमराह ‘मैच विनर’ हैं लेकिन गेंदबाजी के पहलू में वो उस पर ज्यादा निर्भर दिखते हैं.’
 

‘अश्विन को मिले मौका’

भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 3 तेज गेंदबाजों को मौका दिया था लेकिन मुरलीधरन को लगता है कि कप्तान विराट कोहली प्लेइंग में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को शामिल करने पर विचार कर सकते हैं और साथ ही ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या से कुछ ओवर करा सकते हैं जो पहले मैच में पूरी तरह से बल्लेबाज के तौर पर खेले थे.
 

‘हार्दिक भी करें बॉलिंग’

मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan)ने कहा, ‘वो टीम में एक लेग स्पिनर खिला सकते हैं या शायद रविचंद्रन अश्विन को. इससे दो तेज गेंदबाजों के साथ गेंदबाजी के लिए हार्दिक पांड्या पर भी निर्भर कर सकते हैं.’

 

‘बैलेंस पर ध्यान देना जरूरी’

टेस्ट क्रिकेट में मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) के नाम 800 और वनडे क्रिकेट में 534 विकेट हैं, उन्होंने कहा, ‘ये बस जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पर ज्यादा निर्भरता के बजाय सही संतुलन ढूंढना है.’

पाक ने 2 मजबूत टीमों को हराया

मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) ने कहा, ‘हालांकि जहां तक बेहतरीन स्थिति में होने की बात है तो मुझे लगता है कि पाकिस्तान अच्छी दिख रही है क्योंकि उन्होंने अपने ग्रुप में दो मजबूत टीम भारत और न्यूजीलैंड को हराया है.’

 



मुरली ने की पाक टीम की तारीफ

मुथैया मुरलीधरन ने कहा, ‘उनके पास काफी टैलेंट है, जो हमेशा से रहा है लेकिन वेस्टइंडीज की तरह ही बीते समय में उनके लिए कुछ खराब दिन भी रहे जिसमें वे काफी खराब खेले थे.’ साल 2009 के चैम्पियन पाकिस्तान को अभी तक मौजूदा टूर्नामेंट में हार का सामना नहीं करना पड़ा है.
 

‘अलग दिख रही है पाक टीम’

मुथैया मुरलीधरन ने लिखा, ‘ये टीम अलग दिख रही है. मुझे नहीं पता कि लय कहां से आई है, लेकिन वो लय में है और उनका बॉलिंग अटैक वर्ल्ड क्लास है.’ उनका ये भी मानना है कि पूर्व आस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन को बल्लेबाजी कोच के तौर पर नियुक्त करने से पाकिस्तान को काफी मदद मिली है.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 17, 2025

नोएडा में फ्लैट बेचना है या रखना? जानिए अक्षत श्रीवास्तव की सलाह पर नोएडा के एक्सपर्ट्स की चौंकाने वाली राय।

नोएडा-गुरुग्राम में फ्लैट खरीदने का सपना हर किसी के लिए बड़ा होता है, लेकिन फाइनेंस एक्सपर्ट अक्षत श्रीवास्तव…

HC Fines AP Council Chairman Rs.10,000 for Delay in Affidavit
Top StoriesSep 17, 2025

एचसी ने आरपी स्कूल काउंसिल चेयरमैन को दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया क्योंकि वह हलफनामे में देरी की

विजयवाड़ा: आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय ने आरपीईएल के अध्यक्ष को ₹10,000 की राशि के रूप में जुर्माना लगाया…

Scroll to Top