Jasprit Bumrah: अगले महीने शुरू होने वाले भारत के इंग्लैंड दौरे से पहले अचानक रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहकर सबको चौंका दिया. इसके बाद से ही भारतीय टेस्ट टीम को नए कप्तान की तलाश है. कप्तान बनने के तीन प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं, जिसमें से जसप्रीत बुमराह ने खुद को बाहर कर लिया है. लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक स्टार पेसर बुमराह ने कप्तान बनने की रेस से खुद को हटा लिया है. ऐसे अब दो खिलाड़ी इस रेस में बचे हैं, जिनमें से एक को सेलेक्टर्स टीम की कमान सौंप सकते हैं. आइए जानते हैं ये दो कौन हैं?
जसप्रीत बुमराह रेस से बाहर
स्काई स्पोर्ट्स की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने खुद को अगले टेस्ट कप्तान बनने की दौड़ से बाहर कर लिया है. रिपोर्ट के अनुसार बुमराह ने खुद को कप्तानी की दौड़ से बाहर करने का कारण यह बताया है कि वह वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण इंग्लैंड दौरे के दौरान सभी 5 टेस्ट खेलने के लिए प्रतिबद्ध नहीं हो सकते हैं. बता दें कि बुमराह इस साल की शुरुआत में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान पीठ में चोट लगने के कारण चैंपियंस ट्रॉफी से चूक गए थे.
इन दो में से एक को मिल सकती है कमान
रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि अब शुभमन गिल और ऋषभ पंत इस पद के लिए सबसे आगे हैं. चूंकि बुमराह का पांचों टेस्ट मैचों में खेलना संदिग्ध है, इसलिए सेलेक्टर्स किसी ऐसे व्यक्ति को प्राथमिकता देंगे जो लगातार टीम के लिए खेल सके. इसने गिल और पंत को दौड़ में अच्छी स्थिति में ला दिया है. सेलेक्टर्स की अगले सप्ताह इस पर चर्चा करने के लिए बैठक होने की उम्मीद है. दोनों में से ही किसी एक को कप्तान और उपकप्तान बनाने जाने की पूरी संभावना है.
गिल की अधिक संभावना
इससे पहले पीटीआई की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि गिल को टेस्ट टीम का नया कप्तान बनाया जाना तय है, जबकि पंत उनके डिप्टी होंगे. गिल पहले से ही भारत के लिए व्हाइट-बॉल क्रिकेट में उप-कप्तान हैं. आईपीएल 2025 स्थगित होने से पहले गुजरात टाइटन्स के साथ अपनी कप्तानी में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया.
भारतीय टीम का होना है ऐलान
20 जून से टीम इंडिया इंग्लैंड के दौरे पर रहेगी, जहां 5 मैचों की मेगा टेस्ट सीरीज आयोजित होनी है. हेडिंग्ली में मुकाबले के साथ इस सीरीज की शुरुआत के लिए BCCI को भारतीय टीम का चयन और ऐलान भी करना है. कुछ रिपोर्टों के अनुसार बीसीसीआई 23 मई को आगामी इंग्लैंड टेस्ट के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर सकता है.
भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
पहला टेस्ट: 20 से 24 जून – हेडिंग्लीदूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई – एजबेस्टनतीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई – लॉर्ड्सचौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई – एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्डपांचवां टेस्ट: 31-4 अगस्त – द किया ओवल
Winter Session Day 12: Both houses adjourned; RS clears Appropriation Bill; LS passes Insurance Amendment Bill
The proposed National Seeds Bill 2025 will not apply to farmers and their traditional seed varieties, with provisions…

