Sports

jasprit bumrah name excluded from updated india squad for england odi series fans scared for champions trophy | बुमराह का हटा नाम…. क्या चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए जसप्रीत? BCCI के एक अपडेट से फैंस को सताया डर



Jasprit Bumrah: भारत और इंग्लैंड की टीमें इंग्लैंड के खिलाफ 6 फरवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेंगी. चैंपियंस ट्रॉफी के लिहाज से ये तीन मैच दोनों ही टीमों के लिए बेहद जरूरी हैं, क्योंकि ICC इवेंट 19 फरवरी से शुरू होना वाला है. नागपुर में होने वाले पहले वनडे मैच से तुरंत पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपडेट दिया, जिसमें मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को इस सीरीज के लिए टीम से जोड़ा गया, लेकिन तेज गेंदबाज बुमराह का नाम स्क्वॉड में नहीं देखकर फैंस को उनके चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने को लेकर डर सताने लगा. स्क्वॉड में उनका नाम न होना टीम इंडिया के लिए टेंशन वाली बात है.
नाम हटने के क्या संकेत?
गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम चयन के समय एक ही टीम चुनी गई थी, जिसमें जसप्रीत बुमराह का भी नाम था. केवल एक अंतर यह था कि हर्षित राणा को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में शामिल किया गया. साथ ही चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने घोषणा की थी कि बुमराह पहले दो मैचों के लिए फिट नहीं होंगे और तीसरे वनडे के लिए उनकी वापसी की उम्मीद है. हालांकि, अब BCCI ने इंग्लैंड के खिलाफ भारत की अपडेटेड वनडे टीम से जसप्रीत बुमराह का नाम हटाकर उनके चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर रहने की संभावना बढ़ा दी है. 
— BCCI (@BCCI) February 4, 2025
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) February 4, 2025
ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ 12 फरवरी को होने वाले सीरीज के आखिरी मैच में खेल सकते हैं. अजीत अगरकर ने बुमराह की चोट पर कहा था, ‘इंग्लैंड के खिलाफ शुरूआती दो वनडे मैचों के लिए बुमराह उपलब्ध नहीं होंगे.’ लेकिन BCCI के अपडेटेड स्क्वॉड में उनका नाम नहीं है. इसका मतलब तो यही निकलता है कि वह इस सीरीज में नजर नहीं आने वाले.
सिडनी टेस्ट में चोटिल हो गए थे बुमराह 
बताते चलें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन करने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में पांचवें टेस्ट के दौरान बुमराह को पीठ में चोट लग गई थी. अगरकर ने उन्हें लेकर दिए अपडेट में कहा था कि बुमराह को पांच सप्ताह के लिए आराम करने की सलाह दी गई है. हालांकि, बुमराह की मौजूदा स्थिति के बारे में बीसीसीआई की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है. 
चूंकि, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीमों को 12 फरवरी तक स्क्वॉड में बदलाव करने की अनुमति है, इसलिए बुमराह पर फैसला लेने के लिए भारत के पास आठ दिन हैं. हालांकि, टीमें समय सीमा के बाद भी चोटिल खिलाड़ियों की जगह बदलाव ले सकती हैं, लेकिन उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की तकनीकी समिति की अनुमति की आवश्यकता होगी. भारत 6, 9 और 12 फरवरी को क्रमशः नागपुर, कटक और अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैच खेलेगा. इसके बाद रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ करेगी. 23 फरवरी और 2 मार्च को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से टीम इंडिया की टक्कर है.



Source link

You Missed

Supreme Court directs authorities to move stray canines to designated shelters
Top StoriesNov 7, 2025

सर्वोच्च न्यायालय ने अधिकारियों को भटकते हुए कुत्तों को निर्धारित आश्रय स्थलों पर स्थानांतरित करने का निर्देश दिया है।

अदालत का आदेश, जिसे तीन भागों में विभाजित किया गया है, सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से…

Rajnath Singh asserts NDA's commitment to make India 'corruption free' during Bihar poll campaign
Top StoriesNov 7, 2025

राजनाथ सिंह ने बिहार चुनाव अभियान के दौरान कहा कि एनडीए भारत को ‘भ्रष्टाचार मुक्त’ बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

केसरिया: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को एनडीए के नेतृत्व में भारत को “भ्रष्टाचार मुक्त” बनाने के…

authorimg
Uttar PradeshNov 7, 2025

दुग्ध उत्पादन के लिए टिप्स : नवंबर में बोई जाने वाली यह घास… गाय-भैंसों का दूध तुरंत बढ़ा देगी! दोमट मिट्टी में तुरंत करें बुवाई

बरसीम दुधारू पशुओं के लिए पौष्टिक और रसीला चारा होता है. इसके पौधे में शुष्क पदार्थ की पाचनशीलता…

Scroll to Top