Sports

Jasprit Bumrah match winning spell agianst england ind vs eng 5th test rohit sharma | टीम इंडिया की डूबती नैया बचा ले गया ये तेज गेंदबाज, टेस्ट के आखिरी दिन साबित होगा बड़ा मैच विनर



India vs England: बर्मिंघम टेस्ट की दूसरी पारी में इंग्लैंड ने बड़ी ही धमाकेदार शुरुआत की. टीम इंडिया ने इस मुकाबले को जीतने के लिए इंग्लैंड की टीम के सामने 378 रनों का रखा है. इंग्लैंड के ओपनर्स ने जिस तरह से पारी की शुरुआत की उसे देख ये लक्ष्य भी छोटा दिखाई देने लगा, लेकिन टीम इंडिया के एक घातक तेज गेंदबाज के इरादे कुछ और ही थे, इस खिलाड़ी ने शानदार अंदाज में टीम इंडिया को मैच में वापसी कराई. 
इस तेज गेंदबाज ने बदला मैच 
इंग्लैंड की ओर से पहली की शुरुआत एलेक्स लीस और जैक क्राउली ने की थी. ये दोनों ही बल्लेबाज इस पारी में आक्रमक बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान और तेज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने कुछ ही गेंदों में ये पूरा मैच बदल के रख दिया. इन दोनों बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 107 रन की साझेदारी हो चुकी थी, तभी बुमराह ने जैक क्राउली को आउट कर मैच में टीम की वापसी कराई, इतनी ही नहीं उन्होंने अपने अगले ही ओवर में ऑली पोप को 0 रन पर पवेलियन भेजा. 
पहली पारी में भी मचाया था गदर
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के लिए ये मैच अभी तक काफी शानदार रहा है. जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में भी बेहतरीन गेंदबाजी की थी. उन्होंने पहली पारी में 19 ओवर गेंदबाजी कर 3 अहम विकेट हासिल किए थे. बुमराह ने इस पारी में इंग्लैंड के टॉप तीन बल्लेबाजों का शिकार कर मैच टीम इंडिया की ओर कर दिया था. लेकिन बुमराह का काम खत्म नहीं हुआ है. टीम इंडिया को ये मैच जीतना है तो बुमराह को पांचवें दिन भी ऐसी ही गेंदबाजी करनी होगी. 
बल्लेबाजी में भी दिखाया दम
बुमराह ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 31 रनों की पारी खेली थी.  इस पारी में बुमराह ने इंग्लैंड के गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की धज्जियां उड़ा कर रख दीं. दरअसल बुमराह ने ब्रॉड के एक ओवर में 35 रन ठोक डाले थे. ये टेस्ट क्रिकेट में एक इतिहास है और आजतक बड़े से बड़ा बल्लेबाज एक ओवर में इतने रन नहीं ठोक पाया है.



Source link

You Missed

69-year-old Indian-origin US citizen murdered in Punjab; UK-based NRI prime suspect
Top StoriesSep 18, 2025

पंजाब में 69 वर्षीय भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक की हत्या, यूके स्थित एनआरआई को मुख्य आरोपी माना जा रहा है

रुपिंदर की हत्या की जांच जारी, पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए प्रयास शुरू किए…

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

उत्तर प्रदेश में आफत बने काले बादल, लखनऊ से गोरखपुर तक कैसा रहेगा मौसम, जानें मौसम विभाग का अलर्ट

उत्तर प्रदेश में फिर मानसून के दिन लौट आए हैं। बुधवार (17 सितंबर) को प्रदेश के अलग-अलग जिलों…

Scroll to Top