India vs England 1st Test: इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट में भारत के खतरनाक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में कहर बरपा दिया. उन्होंने मेजबान टीम को पहली पारी में बड़ी बढ़त लेने से रोक दिया. बुमराह ने 5 विकेट लेकर इंग्लैंड की कमर तोड़ दी. भारत ने पहली पारी में 471 रन बनाए थे और इंग्लिश टीम 465 रनों पर ढेर हो गई. इस तरह टीम इंडिया को 6 रनों की बढ़त मिली. बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में अपना रिकॉर्ड तोड़ने वाला सिलसिला जारी रखा.
बुमराह को नहीं मिला साथ
बुमराह ने लीड्स टेस्ट के पांचवें दिन रविवार को अपने करियर का 14वां पांच विकेट हॉल हासिल किया. उनके साथियों ने सबसे खराब प्रदर्शन किया. मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने हेडिंग्ले में जमकर रन लुटाए. दोनों ने गेंदबाजी में अनचाहा शतक लगाया. प्रसिद्ध ने 128 रन देकर 3 और सिराज ने 122 रन देकर 2 विकेट लिए. बुमराह ने दूसरे छोर से बेहतर साथ नहीं मिलने के बावजूद 5 विकेट लेकर रिकॉर्ड की झड़ी लगा दी.
ये भी पढ़ें: Rohit Sharma-Virat Kohli: 2027 वर्ल्ड कप में नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा-विराट कोहली? महान कप्तान के बयान से मची खलबली
लीड्स टेस्ट के तीसरे दिन बुमराह ने ये रिकॉर्ड बनाए:
1. यह बुमराह का SENA (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) देशों में 10वां पांच विकेट हॉल था. वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए. वह अब इस मामले में पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम से केवल 2 कदम पीछे हैं. अकरम ने 11 बार यह कारनामा किया है.श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने 10 बार ऐसा किया है. बुमराह ने उनकी बराबरी कर ली. बुमराह के SENA रिकॉर्ड में ऑस्ट्रेलिया में चार, इंग्लैंड में तीन, साउथ अफ्रीका में तीन और वेस्टइंडीज में दो पांच विकेट हॉल शामिल हैं.
2. बुमराह SENA देशों (घरेलू गेंदबाजों सहित) में 150 टेस्ट विकेट लेने वाले 30वें गेंदबाज बन गए. चार देशों (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) में केवल वर्नोन फिलेंडर (20.84) का औसत बुमराह (20.88) से बेहतर है.
3. बुमराह ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में केवल 67 पारियों में रविचंद्रन अश्विन (78 पारियों में 11) के सर्वाधिक पांच विकेट हॉल की बराबरी की.
ये भी पढ़ें: जिस टीम को बनाया चैंपियन उसी को छोड़ने वाला है यह धाकड़ बल्लेबाज, RCB के स्टार ने भी चौंकाया
4. बुमराह का विदेशी टेस्ट में यह 12वां पांच विकेट हॉल था. वह महान कपिल देव की बराबरी पर आ गए. बुमराह ने 34 टेस्ट में ही उनकी बराबरी कर ली. कपिल देव ने इसके लिए 66 टेस्ट लिए थे.
5. जनवरी 2022 से 20 टेस्ट (37 पारियों) में 103 विकेट के लिए बुमराह का स्ट्राइक रेट 20 मैचों के क्रम में इतिहास में किसी भी गेंदबाज के लिए सबसे अच्छा है. उन्होंने वकार यूनिस (133 विकेट के लिए 32.46) को पीछे छोड़ दिया.
6. अपने पिछले 20 टेस्ट में बुमराह का औसत इमरान खान (1981-85 के बीच 116 विकेट के लिए 15.12) से ही बेहतर है. यह सभी टेस्ट तेज गेंदबाजों में 20 मैचों के क्रम में है.
Court acquits 5 of charges of arson, rioting
NEW DELHI: A court here has acquitted five men who were accused of arson, rioting and vandalism in…

