Bumrah bowled Stokes Video: भारत ने शानदार गेंदबाजी से इंग्लैंड की पहले टेस्ट मैच की पहली 246 रन पर सिमट गई. हैदराबाद में खेले जा रहे सीरीज के पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी. जडेजा-अश्विन और अक्षर की फिरकी के आगे इंग्लैंड के बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे. हालांकि, कप्तान बेन स्टोक्स ने अर्धशतक जरूर जमाया, लेकिन 70 रन के निजी स्कोर पर उन्हें पेसर जसप्रीत बुमराह ने चलता किया. बुमराह ने घातक स्विंग बॉल का स्टोक्स के पास कोई जवाब नहीं था. स्टोक्स का बल्ला गेंद से दूर-दूर तक संपर्क में नहीं दिखा कर गेंद सीधा मिडिल स्टंप पर जाकर लगी. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बुमराह ने किया स्टोक्स को बोल्ड
इंग्लैंड की बल्लेबाजी के दौरान पारी का आखिरी विकेट बेन स्टोक्स के रूप में गिरा. स्टोक्स सेट होकर शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे. पारी के 65वें ओवर की तीसरी गेंद पर बुमराह ने स्टोक्स को बोल्ड कर दिया. बुमराह ने सीधी गेंद फेंकते हुए स्टोक्स को समझने या सोचने का मौका ही नहीं दिया. वह लेग साइड की तरफ हटकर शॉट लगाने ही गए थे कि इतनी देर में गेंद मिडिल स्टंप को चीरती हुई निकल गई. जब इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स इस गेंद पर बोल्ड हो गए, तो उन्होंने इशारा किया कि ये क्या. हालांकि, वह बाद में मुस्कुराते हुए नजर आए. स्टोक्स ने 70 रन बनाए.
— BCCI (@BCCI) January 25, 2024
246 रन पर सिमटा इंग्लैंड
लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने तीन-तीन विकेट लेकर इंग्लैंड को पहले टेस्ट के पहले दिन ही 246 रन पर समेट दिया. जडेजा-अश्विन के अलावा लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को दो-दो विकेट मिले. इंग्लैंड की तरफ से कप्तान बेन स्टोक्स ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 88 गेंदों में छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से सर्वाधिक 70 रन बनाए और वह आखिरी बल्लेबाज के रूप में बुमराह की गेंद पर बोल्ड हुए.
शुरुआत रही थी अच्छी
इंग्लैंड के लिए दिन की शुरुआत का पहला आधा घंटा अच्छा था. जहां पर तेज गेंदबाज गेंदबाजी कर रहे थे, लेकिन जैसे ही कप्तान रोहित शर्मा स्पिनरों को लेकर आए तो इंग्लैंड के बल्लेबाजों की मुश्किलें बढ़ गई. बेयरस्टो और रूट पारी को थोड़ा ही संभाल पाए थे, लेकिन इसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके. कप्तान बेन स्टोक्स ने अर्धशतक लगाया, लेकिन यह ऐसा समय था जब वह पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे और आक्रामक बल्लेबाजी उनकी मजबूरी थी. इंग्लैंड ने सुबह के सेशन में तीन विकेट पर 108 रन बनाए, जबकि दूसरे सेशन में टीम का स्कोर 59 ओवर में 215/8 था. चाय के समय स्टोक्स 43 रन बनाकर नाबाद थे और मार्क वुड सात रन बनाकर उनका साथ दे रहे थे. तीसरे सेशन में टीम ऑलआउट हो गई.
Congress slams Centre over MGNREGA renaming; calls move attempt to ‘erase’ Gandhi’s legacy
NEW DELHI: The Congress on Saturday criticised the Union government over the Cabinet’s approval of a Bill to…

