Sports

jasprit bumrah just 1 target away to complete 50 test wickets in 2024 become 1st bowler in world | IND vs AUS: 1 विकेट दूर… एडिलेड में बुमराह के निशाने पर बड़ा रिकॉर्ड, इस मामले में बनेंगे दुनिया के पहले बॉलर



Bumrah Test Records: जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में भारतीय टीम ने पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया पर शानदार जीत दर्ज की. रोहित शर्मा अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण भारत में थे, जिनकी जगह पर बुमराह ने कप्तानी की. कप्तानी संभालते हुए बुमराह ने गेंद से भी उम्दा प्रदर्शन किया और मेजबानों को पहले मैच में 295 रन से करारी शिकस्त दी. 6 दिसंबर से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच में बुमराह अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड कर सकते हैं. वह एक विकेट के साथ ही एक मामले में दुनिया के पहले बॉलर बन जाएंगे.
1 विकेट लेकर बुमराह करेंगे कमाल
पहले मैच में 8 विकेट वाले वाले जसप्रीत बुमराह एडिलेड टेस्ट में एक विकेट हासिल कर बड़ी उपलब्धि नाम कर सकते हैं. दरअसल, बुमराह 2024 में अब तक 49 टेस्ट विकेट ले चुके हैं. इस साल 50 टेस्ट विकेट पूरे करने से वह एक शिकार दूर हैं. एडिलेड में एक विकेट लेने के साथ ही वह 2024 में 50 टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के पहले बॉलर बन जाएंगे. भारत के आर अश्विन 46 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं, लेकिन उन्हें भारतीय प्लेइंग इलेवन में जगह मिलने की संभावना कम है.



Source link

You Missed

Two killed, 14 injured as tempo traveller carrying tourists plunges into deep gorge in Nainital
Top StoriesNov 2, 2025

दो लोगों की मौत, 14 घायल हुए जब नैनीताल में एक टेम्पो ट्रैवलर जिसमें पर्यटक थे, गहरे गहरे गड्ढे में गिर गया।

देहरादून: शनिवार रात को दिल्ली की ओर जा रहे पर्यटकों के साथ यात्रा कर रहे टेंपो ट्रैवलर में…

Scroll to Top