India vs Sri Lanka: टीम इंडिया के क्या ही कहने. वर्ल्ड कप 2023 में भारत विजय रथ पर ऐसा चढ़ा है कि उतरने का नाम ही नहीं ले रहा. श्रीलंका को 302 रनों से हराकर भारत ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है. भारत पहले ऐसा देश है जो टॉप-4 के लिए क्वालीफाई हुआ है. इस मैच में मोहम्मद शमी की धारदार गेंदों ने श्रीलंका के 5 बल्लेबाजों को चलता किया. भले ही शमी ने इस स्पेल से सबको अपना दीवाना बना दिया, लेकिन बुमराह ने 1 विकेट के साथ ही इस मैच में महारिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
आग उगल रहे शमी मोहम्मद शमी देर आए पर दुरुस्त आए. वर्ल्ड कप 2023 में शमी का यह सिर्फ तीसरा ही मैच था और उन्होंने क्या खूब गेंदबाजी की. श्रीलंका की धज्जियां उड़ाते हुए पांच बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा, जिसमें से तीन तो खाता भी नहीं खोल सके. इस मैच से पहले न्यूजलैंड के खिलाफ 5 विकेट लिए थे और इंग्लैंड के खिलाफ 4 विकेट लेने में कामयाब हुए थे. भले ही शमी जमकर वाहवाही लूट रहे हैं. लेकिन बुमराह ने इस मैच में 1 विकेट के साथ ही महारिकॉर्ड बना डाला. आज तक कोई भी भारतीय गेंदबाज ऐसा नहीं कर सका है.
बुमराह का महारिकॉर्ड
जसप्रीत बुमराह ने इस मैच में पारी की पहली ही गेंद पर श्रीलंका के बल्लेबाज पथुम निसांका को चलता किया. बुमराह की गेंद पर बिना खाता खोले पथुम निसांका एलबीडब्ल्यू आउट हुए. इस विकेट के साथ ही बुमराह ODI वर्ल्ड कप में पारी की पहली ही गेंद पर विकेट लेने वाले पहले इंडियन बॉलर बन गए हैं. इससे पहले धुरंधर गेंदबाज भी यह कमाल नहीं कर सके थे.
शतक से चुके टीम के तीन बल्लेबाज
टीम इंडिया ने इस मैच में श्रीलंका को जीत के लिए 358 रनों का बड़ा टारगेट दिया. शुभमन गिल 92 रन बनाकर खेल रहे थे, तभी दिलशान मधुशंका की शॉट पिच गेंद पर विकेटकीपर के हाथों कैच आउट हो गए. वह वर्ल्ड कप में अपने पहले शतक से मात्र 8 रन दूर रह गए. इसके बाद विराट कोहली जबरदस्त बल्लेबाजी कर रहे थे और 88 रन के स्कोर तक पहुंच चुके थे. फैंस और टीम दोनों को ही लग रहा था कि आज तो उनके बल्ले से 49वां ODI शतक आएगा ही, लेकिन मधुशंका ने फिर भारतीय फैंस और कोहली को निराश करते हुए कैच आउट करा दिया. वर्ल्ड कप 2023 में अब तक बड़ी पारी न खेलने वाले श्रेयस अय्यर इस मैच में घातक बल्लेबाजी कर रहे थे. मधुशंका ने एक बार फिर टीम इंडिया को झटका दिया. अय्यर 82 रन बनाकर उनकी गेंद पर आउट हुए और शतक से चूके.
Karnataka CM Siddaramaiah Accuses BJP Of Targeting Congress Through False Cases To Hide Failures
Belagavi : Chief Minister Siddaramaiah on Wednesday accused the BJP of indulging in “politics of hatred” and misusing…

