Jasprit Bumrah 150 Test Wickets: इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट का दूसरा दिन भी भारत के नाम रहा. पहली पारी 396 रन पर खत्म करने वाली भारतीय टीम ने इंग्लैंड को दूसरा दिन खत्म होने से पहले ही 253 रनों पर ढेर कर दिया. दिन के पहले सेशन में बल्लेबाजी करने उतरा इंग्लैंड 143 रन से पीछे रहते हुए सिमट गया. जसप्रीत बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट झटके. इस पारी का चौथा विकेट लेते ही उन्होंने अपने नाम एक खास कीर्तिमान कर लिया. वह भारत के सबसे तेज 150 टेस्ट विकेट लेने वाले पेसर बन गए हैं.
बुमराह बने फास्टेस्ट 150 विकेट टेकरबुमराह ने इंग्लैंड की पहली पारी में जैसे ही चौका विकेट झटका। वह भारत के लिए टेस्ट मैचों में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले पेसर बन गए. बुमराह ने इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स को एक बेहद ही लाजवाब गेंद पर बोल्ड कर यही उपलब्धि अपने नाम की है. स्टोक्स का विकेट बुमराह का 150वां टेस्ट शिकार रहा. ओवरऑल फास्टेस्ट 150 विकेट लेने वाले गेंदबाजों में बुमराह तीसरे नंबर पर हैं. भारत के लिए सबसे तेज 150 विकेट लेने का रिकॉर्ड आर अश्विन के नाम है. वहीं, दूसरे नंबर पर रवींद्र जडेजा हैं.
सबसे तेज 150 टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय
रविचंदर अश्विन – 29 मैचों मेंरवींद्र जड़ेजा – 32 मैचों में जसप्रित बुमराह – 34 मैचों में अनिल कुंबले – 34 मैचों मेंइरापल्ली प्रसन्ना – 34 मैचों में
भारत के पास 171 रन की अहम बढ़त
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 171 रन की बड़ी बढ़त बना ली है. अच्छी बात यह है कि दोनों ओपनर रोहित शर्मा (13 रन) और यशस्वी जायसवाल (15 रन) नाबाद लौटे हैं. मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम बड़ी बढ़त लेने की इरादे से बल्लेबाजी करने उतरेगी. इससे पहले इंग्लैंड को भारतीय गेंदबाजों ने 253 रन पर ऑलआउट कर दिया था. जसप्रीत बुमराह ने स्पिनरों की मददगार पिच में तेज गेंदबाजी का शानदार नमूना पेश करते हुए 6 विकेट झटके। बुमराह को स्पिनर कुलदीप यादव का अच्छा साथ मिला, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में वापसी करते हुए तीन विकेट लिए. इंग्लैंड के लिए सलामी बल्लेबाज जैक क्राउली ने 78 गेंद में 76 और कप्तान बेन स्टोक्स ने 54 गेंद में 47 रन की आक्रामक पारी खेली. दिन के शुरुआती सेशन में भारत की पहली पारी 112 ओवर में 396 रन पर खत्म हुई थी. भारत के लिए सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 209 रन की शानदार पारी खेली. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने पहले दोहरे शतक के दौरान 290 गेंदों की पारी में 19 चौके और सात छक्के जड़े. इंग्लैंड के लिए दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने 25 ओवर में 47 रन देकर 3 विकेट लिए थे. शोएब बशीर और रेहान अहमद को भी तीन-तीन सफलता मिली थी.

PIL against Arundhati Roy’s new book cover in Kerala HC
KOCHI: The Kerala High Court on Thursday directed the central government to respond to a Public Interest Litigation…