Jasprit Bumrah Unique Cricket Record: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में हार के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम की नजर एजबेस्टन में वापसी करने पर है. दोनों टीमों के 2 जुलाई को दूसरा टेस्ट मैच शुरू होगा. भारतीय टीम के पास 5 मैचों की सीरीज को 1-1 की बराबरी पर लाने का मौका होगा. लीड्स की तरह इस मुकाबले में भी सबकी नजर दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर होगी. उन्होंने पहले मैच की पहली पारी में 5 विकेट लेकर सनसनी मचा दी थी. वह दूसरी पारी में उतने प्रभावी नहीं दिखे थे. इस कारण टीम को हार का सामना करना पड़ा.
5 शतक के बावजूद हारी टीम इंडिया
भारतीय टीम गेंदबाजी में पूरी तरह बुमराह पर ही निर्भर है. पहले मैच में यह साबित भी हो गया. उनके अलावा सभी गेंदबाजों की जमकर पिटाई हुई. वे इंग्लिश बल्लेबाजों के सामने चुनौती पेश नहीं कर पाए. इस कारण टीम इंडिया पांच शतक लगाने के बावजूद हार गई. टेस्ट इतिहास में पहली बार कोई टीम 5 शतक लगने के बावजूद हारी है. खराब गेंदबाजी इस हार का मुख्य कारण रही. इस आग में घी डालने का काम घटिया फील्डिंग ने की.
ये भी पढ़ें: 8 मैच और 90000 टिकट…विराट-रोहित का क्रेज, 4 महीने पहले ही ऑस्ट्रेलिया के ग्राउंड ‘हाउसफुल’
बुमराह के निशाने पर रिकॉर्ड
बुमराह के पास एजबेस्टन टेस्ट में एक खास उपलब्धि हासिल करने का मौका होगा. वह एजबेस्टन में अगर खेलते हैं तो महारिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. इस मैदान पर वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन सकते हैं. बुमराह ने एजबेस्टन में अब तक 1 मैच में 5 विकेट अपने नाम किया है. वह अगर आगामी मुकाबले में 6 विकेट हासिल कर लेते हैं तो इस मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे.
ये भी पढ़ें: 19 टेस्ट में 80 विकेट…वेस्टइंडीज में आया खौफनाक गेंदबाज, पैट कमिंस की ऑस्ट्रेलिया को रुलाया
1986 से कायम है ये रिकॉर्ड
भारत के पूर्व गेंदबाज चेतन शर्मा ने अब तक यहां अपने देश के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं. उन्होंने 1986 में 1 मैच की दोनों पारियों को मिलाकर 10 विकेट लिए थे. उनके बाद दूसरे स्थान ईरापल्ली प्रसन्ना हैं. उन्होंने 2 मैचों में 8 विकेट झटके हैं. रविचंद्रन अश्विन ने एक मैच में 7, कपिल देव ने 2 मैच में 7 और ईशांत शर्मा ने 2 मुकाबलों में 7 विकेट झटके हैं. बुमराह अगर 6 विकेट लेते हैं तो वह एक साथ 7 दिग्गजों को पीछे छोड देंगे.
एजबेस्टन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीयचेतन शर्मा- 1 मैच- 10 विकेटईरापल्ली प्रसन्ना- 2 मैच- 8 विकेटरविचंद्रन अश्विन- 1 मैच- 7 विकेटकपिल देव- 2 मैच- 7 विकेटईशांत शर्मा- 2 मैच- 7 विकेटबीएस चंद्रशेखर- 2 मैच- 6 विकेटवेंकटेश प्रसाद- 1 मैच – 6 विकेटजसप्रीत बुमराह- 1 मैच- 5 विकेट
कोहरे के आगोश में डूबा यूपी , तापमान में भारी गिरावट, आने वाली है आफत, IMD ने जारी किया अलर्ट
वाराणसी: उत्तर प्रदेश अब सफेद कोहरे के आगोश में है. शनिवार (13 दिसंबर) सुबह भी यूपी के कई…

