ICC ODI World Cup 2023: टीम इंडिया को इस साल वनडे वर्ल्ड कप जैसा बड़ा टूर्नामेंट खेलना है. ऐसे में एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर हर भारतीय फैंस राहत की सांस लेगा. टीम के एक खिलाड़ी ने अपनी वापसी का पक्का सबूत दे दिया है. ये खिलाड़ी पिछले कई समय से चोट के चलते टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन सका है. ये खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे बड़े मैच विनर्स में से एक माना जाता है.
खत्म हुआ टीम इंडिया का लंबा इंतजार!टीम इंडिया के घातक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पिछले साल सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई T20 सीरीज के बाद से मैदान से बाहर हैं. हालांकि हाल ही में बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह ने ये अपडेट दिया था कि बुमराह फिट हो चुके हैं. इन सब के बीच सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडिया में वह गेंदबाजी करते दिखाई दे रहे हैं.
वर्ल्ड कप 2023 से पहले मिल गई बड़ी खुशखबरी
लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर बुमराह इस समय नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में ट्रेनिंग कर रहे हैं. हाल ही में बेंगलुरु के अलूर क्रिकेट ग्राउंड में उन्होंने एक इंट्रा स्क्वॉड अभ्यास मैच में गेंदबाजी की है. इस मैच का एक वीडियो भी अब सामने आ गया है. इस वीडियो में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) अपने पूरे लय में गेंदबाजी कर रहे हैं. कभी राउंड द विकेट तो कभी ऑफ द विकेट से वह बल्लेबाजों को बीट करने की कोशिश कर रहे हैं.
इस सीरीज में मिल सकती है जगह
पीठ की चोट के चलते जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने मार्च में न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में सर्जरी भी करवाई थी. तब से ही वह नेशनल क्रिकेट अकादमी में हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, बुमराह अगले महीने आयरलैंड दौरे पर होने वाली टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में शामिल किए जा सकते हैं. बता दें कि टीम इंडिया को आयरलैंड दौरे पर 18 से 23 अगस्त के बीच 3 टी20 मैच खेलने हैं. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 30 टेस्ट मैच, 72 वनडे और 60 टी20 मैच खेले हैं. उन्होंने टेस्ट में 128 विकेट, वनडे में 121 विकेट और टी20 में 70 विकेट अपने नाम किए हैं.
Two students protest against alleged Islamophobia at Jadavpur University convocation
KOLKATA: Two students held a poster reading ”there is no place for Islamophobia at Jadavpur University” while receiving…

