Sports

Jasprit Bumrah bowled Aaron Finch and he clapped during return IND vs AUS 2nd T20 Nagpur Watch video | IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को किया बोल्ड, फिंच ने किया फिर ऐसा काम कि आप भी करेंगे तारीफ- Video



Jasprit Bumrah bowled Aaron Finch: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने सीरीज के दूसरे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS 2nd T20I) को हरा दिया. मेजबान टीम ने नागपुर में खेले गए वर्षा बाधित इस मुकाबले में छह विकेट से जीत दर्ज की. ऑस्ट्रेलिया ने संशोधित आठ ओवर में पांच विकेट पर 90 रन बनाए. इसके बाद भारतीय टीम ने 7.2 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. इस मैच से स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह ने वापसी की. उन्होंने जिस अंदाज में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच को अपनी यॉर्कर से बोल्ड किया, उसे देखकर तो साफ लग रहा है कि वह इस गेंद को ना समझ पाए, ना ही कुछ कर पाए.
रोहित का धमाल, बने मैन ऑफ द मैच
बारिश के कारण मुकाबले को 8-8 ओवर का करना पड़ा. कप्तान रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और जीत दिलाकर नाबाद लौटे. टीम इंडिया को रोहित ने इतनी तेज शुरुआत दी कि महज 2.4 ओवर में ही स्कोर 39 रन पहुंच गया था. रोहित ने 46 रन बनाए और 20 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में चार चौके और इतने ही छक्के जड़े. उन्हें इस शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
बुमराह की वापसी, फिंच को किया बोल्ड
पेसर उमेश यादव की जगह जसप्रीत बुमराह को प्लेइंग-XI में मौका मिला. वह चोट के बाद वापसी करते हुए अपना पहला मैच खेले. कप्तान रोहित ने उन्हें नई गेंद नहीं थमाई बल्कि पारी के पांचवें ओवर में बुलाया. बुमराह के ओवर की पहली गेंद वाइड रही. दूसरी पर फिंच ने चौका जड़ा. बुमराह ने फिर पारी की अंतिम गेंद शानदार यॉर्कर फेंकी. जब तक फिंच कुछ समझ पाते, इतने में गेंद गिल्लियां बिखेरती हुई निकल गई. फिंच भी इसे देखकर बुमराह की तारीफ करने में पीछे नहीं रहे. उन्होंने बल्ले के जरिए ताली बजाने का इशारा किया. फिंच ने 15 गेंदों पर चार चौके और एक छक्के की मदद से 31 रन बनाए. 
 
Aaron Finch applauding #JaspritBumrah pic.twitter.com/DHky72zm1T
— Aakash Srivastava (@Cursedbuoy) September 23, 2022
बुमराह ने लुटाए 23 रन 
पेसर बुमराह की गति ने तो प्रभावित किया लेकिन वह महंगे साबित हुए. उन्होंने दो ओवर में 23 रन लुटाए. पारी के 7वें ओवर में स्टीव स्मिथ और मैथ्यू वेड ने एक-एक चौका उनकी गेंदों पर लगाया. हालांकि इसी ओवर में स्मिथ एक गेंद को समझने में गलती कर बैठे थे और शॉट खेलने के चक्कर में गिर गए. 
वेड ने भी दिया योगदान
ऑस्ट्रेलिया ने विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड (43*) की तूफानी पारी की बदौलत 8 ओवर में पांच विकेट पर 90 रन बनाए. वेड ने 20 गेंदों पर चार चौके और तीन छक्के जड़े. कप्तान आरोन फिंच ने 15 गेंदों पर चार चौके और एक छक्के की मदद से 31 रन बनाए. भारत के लिए अक्षर पटेल ने दो विकेट लिए जबकि वापसी कर रहे पेसर जसप्रीत बुमराह को एक विकेट मिला.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर




Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 25, 2025

UP Live News: आज लखनऊ आएंगे PM मोदी, राष्ट्र प्रेरणा स्थल का करेंगे लोकार्पण, अयोध्या में कड़ाके की ठंड, फिर भी रामनगरी में नहीं थमी आस्था

UP Live News Today: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लखनऊ आ रहे हैं. यहां पीएम मोदी बसंतकुंज योजना में…

arw img
Uttar PradeshDec 25, 2025

फर्रुखाबाद में हैं तो जरूर चखें फतेहगढ़ की फेमस पावभाजी, 60 रुपये में मिलेगा गजब का स्वाद; बार-बार खाने का करेगा मन – News18 हिंदी

X फर्रुखाबाद में हैं तो जरूर चखें फतेहगढ़ की फेमस पावभाजी, मात्र 60 रुपये कीमत Famous Pav Bhaji of…

Scroll to Top