Sports

jasprit bumrah big statement ahead of india pakistan clash in ahmedabad ind vs pak 14 october world cup 2023 | Jasprit Bumrah: अपनी गेंदबाजी से खुश नहीं जसप्रीत बुमराह? पाक के खिलाफ मैच से पहले दिया बयान



IND vs PAK, World Cup 2023: वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का अगला मुकाबला 14 अक्टूबर को पाकिस्तान से है. इस मैच का फैंस भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच इससे पहले टीम इंडिया के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक जसप्रीत बुमराह ने बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले को लेकर भी कुछ बात कही हैं. बता दें कि बुमराह ने अफगानिस्तान के खिलाफ हुए टीम के पिछले मुकाबले में 4 विकेट झटके थे.
पाक के खिलाफ मैच पर ये बोले बुमराहबुमराह ने बुधवार को अफगानिस्तान पर आठ विकेट से जीत के बाद पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘पाकिस्तान के पास अच्छे बल्लेबाज और गेंदबाज हैं. हमारे पास भी अच्छे बल्लेबाज और गेंदबाज हैं. हम दूसरों के बारे में सोचने की जगह अपनी चीजों पर ध्यान दे रहे हैं.’ बुमराह ने आगे कहा, ‘हमने यह महसूस किया है हमें अपनी टीम और अपने मजबूत पक्ष को दुरुस्त करना चाहिए. बाकी चीजें अपने आप सही हो जाती हैं. हम अपनी तैयारियों के साथ उन चीजों पर ध्यान दे रहे है जो हमारे नियंत्रण में हैं.’ 
घरेलु मैदान को लेकर उत्साहित बुमराह 
बुमराह अहमदाबाद में होने वाले मुकाबले से पहले काफी उत्साहित हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं पिछले काफी समय से घर से दूर हूं और अहमदाबाद में मुझे मां और परिवार से मिलने का मौका मिलेगा. मैंने उस मैदान में टेस्ट मैच खेला है लेकिन यह मेरा पहला वनडे मैच होगा. वहां माहौल शानदार होगा.’ उन्होंने आगे कहा, ‘मैं उस तरह का खिलाड़ी नहीं हूं जो नतीजों पर ध्यान देता है. मैं अपनी तैयारियों पर ध्यान देना पसंद करता हूं. मैंने अफगानिस्तान के खिलाफ चार विकेट लिए इसका यह मतलब नहीं की मैं बहुत खुश हूं.’ 
‘विकेट के मुताबिक करता हूं गेंदबाजी’ 
अनुभवी गेंदबाज बुमराह ने अपनी गेंदबाजी को लेकर कहा, ‘मैं विकेट को परख कर गेंदबाजी करने की कोशिश करता हूं। इस(अफगानिस्तान) मैच में मुझे नतीजा मिला लेकिन अगले मैच में भी मैं सफल रहूंगा इसकी कोई गारंटी नहीं है। ऐसे में मैं अपनी मजबूत पक्ष पर ध्यान देने के साथ विकेट के मुताबिक गेंदबाजी करने की कोशिश करता हूं।’’ बुमराह ने दिल्ली की पिच को बल्लेबाजों के लिए मददगार करार देते हुए कहा, ‘यह पिच बल्लेबाजों के लिए आसान थी। तेज गेंदबाजों को थोड़ा स्विंग मिल रहा था लेकिन गेंद बल्ले पर आसानी से आ रही थी। हम बल्लेबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण लेंथ पर गेंदबाजी करने की कोशिश कर रहे थे.’ 



Source link

You Missed

स्मिता पाटिल की भतीजी, 27 साल में हो गईं विधवा, 'चक दे इंडिया' से बनीं स्टार
Uttar PradeshNov 7, 2025

फेसबुक पर मिले दिल, ऑफलाइन शादी में बदला प्यार, ‘फेसबुक वाली दुल्हनिया’ सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई।

जिले के चील्ह थाना क्षेत्र के डिंगुरपट्टी गांव में एक अनोखी शादी की खबर सामने आई है. यहां…

TGSPDCL’s ‘Currentolla Praja Baata’ To Boost Power Network
Top StoriesNov 7, 2025

टीजीएसपीडीसीएल की ‘कURRENTOLLा प्रजा बाता’ पावर नेटवर्क को मजबूत करने के लिए

हैदराबाद: तेलंगाना लिमिटेड (TGSPDCL) की दक्षिणी विद्युत वितरण कंपनी ने अपने कार्य क्षेत्र में नलगोंडा, मेडक, महबूबनगर, रंगारेड्डी…

Scroll to Top