IND vs PAK, World Cup 2023: वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का अगला मुकाबला 14 अक्टूबर को पाकिस्तान से है. इस मैच का फैंस भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच इससे पहले टीम इंडिया के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक जसप्रीत बुमराह ने बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले को लेकर भी कुछ बात कही हैं. बता दें कि बुमराह ने अफगानिस्तान के खिलाफ हुए टीम के पिछले मुकाबले में 4 विकेट झटके थे.
पाक के खिलाफ मैच पर ये बोले बुमराहबुमराह ने बुधवार को अफगानिस्तान पर आठ विकेट से जीत के बाद पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘पाकिस्तान के पास अच्छे बल्लेबाज और गेंदबाज हैं. हमारे पास भी अच्छे बल्लेबाज और गेंदबाज हैं. हम दूसरों के बारे में सोचने की जगह अपनी चीजों पर ध्यान दे रहे हैं.’ बुमराह ने आगे कहा, ‘हमने यह महसूस किया है हमें अपनी टीम और अपने मजबूत पक्ष को दुरुस्त करना चाहिए. बाकी चीजें अपने आप सही हो जाती हैं. हम अपनी तैयारियों के साथ उन चीजों पर ध्यान दे रहे है जो हमारे नियंत्रण में हैं.’
घरेलु मैदान को लेकर उत्साहित बुमराह
बुमराह अहमदाबाद में होने वाले मुकाबले से पहले काफी उत्साहित हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं पिछले काफी समय से घर से दूर हूं और अहमदाबाद में मुझे मां और परिवार से मिलने का मौका मिलेगा. मैंने उस मैदान में टेस्ट मैच खेला है लेकिन यह मेरा पहला वनडे मैच होगा. वहां माहौल शानदार होगा.’ उन्होंने आगे कहा, ‘मैं उस तरह का खिलाड़ी नहीं हूं जो नतीजों पर ध्यान देता है. मैं अपनी तैयारियों पर ध्यान देना पसंद करता हूं. मैंने अफगानिस्तान के खिलाफ चार विकेट लिए इसका यह मतलब नहीं की मैं बहुत खुश हूं.’
‘विकेट के मुताबिक करता हूं गेंदबाजी’
अनुभवी गेंदबाज बुमराह ने अपनी गेंदबाजी को लेकर कहा, ‘मैं विकेट को परख कर गेंदबाजी करने की कोशिश करता हूं। इस(अफगानिस्तान) मैच में मुझे नतीजा मिला लेकिन अगले मैच में भी मैं सफल रहूंगा इसकी कोई गारंटी नहीं है। ऐसे में मैं अपनी मजबूत पक्ष पर ध्यान देने के साथ विकेट के मुताबिक गेंदबाजी करने की कोशिश करता हूं।’’ बुमराह ने दिल्ली की पिच को बल्लेबाजों के लिए मददगार करार देते हुए कहा, ‘यह पिच बल्लेबाजों के लिए आसान थी। तेज गेंदबाजों को थोड़ा स्विंग मिल रहा था लेकिन गेंद बल्ले पर आसानी से आ रही थी। हम बल्लेबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण लेंथ पर गेंदबाजी करने की कोशिश कर रहे थे.’

SC rejects Varavara Rao’s petition seeking changes in his bail conditions
Senior advocate Anand Grover, appearing for Rao, submitted that the activist has been out on bail for four…