Jasprit Bumrah: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह इस समय बैक इंजरी से रिकवर हो रहे हैं. जसप्रीत बुमराह को 2024-25 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के 5वें टेस्ट मैच के दौरान पीठ में तकलीफ हुई, जिसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए. उस मैच में टीम की कमान संभाल रहे बुमराह दूसरी पारी में गेंदबाजी करने नहीं आए. पूरी तरह फिट न होने के चलते ही वह भारत के चैंपियंस ट्रॉफी अभियान में भी शामिल नहीं हो पाए, जिसे भारत ने अजेय रहते हुए जीता. बुमराह की बैक इंजरी को देखते हुए दिग्गज शेन बॉन्ड ने एक वॉर्निंग दी है.
बैक इंजरी से पुराना नाता
बुमराह का करियर पिछले कई सालों से पीठ की समस्या के चलते प्रभवित रहा है. उन्हें 2022-23 में लंबे समय तक मैदान से बाहर बैठना पड़ा. 2023 में वापसी की और वनडे वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा थे. दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने भारत की 2024 टी20 वर्ल्ड कप खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी. लेकिन 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया को उनकी सेवाएं नहीं मिलीं. बुमराह कब तक मैदान पर लौटेंगे, इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. उनके आईपीएल 2025 की शुरुआत कुछ मैच मिस करने की संभावना है.
दिग्गज ने दी वॉर्निंग
दिग्गज शेन बॉन्ड ने भारतीय तेज गेंदबाज के बारे में अपनी राय साझा की है. बॉन्ड का इंटरनेशनल करियर भी चोटों से प्रभावित रहा है. उनका कहना है कि अगर बुमराह की एक ही चोट बार-बार रिपीट होती है तो यह उनके करियर के लिए रेड अलर्ट जैसा है. यानी बुमराह का करियर जल्द खत्म हो सकता है. अपने समय के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक बॉन्ड चोटों के कारण केवल 18 टेस्ट, 82 वनडे और 20 टी20 मैच ही खेल पाए. उन्होंने मुंबई इंडियंस के साथ अपने लंबे कार्यकाल के दौरान बुमराह के साथ काम किया. बॉन्ड आईपीएल 2024 से पहले राजस्थान रॉयल्स में चले गए.
ESPNcricinfo से बात करते हुए बॉन्ड ने कहा, ‘वे कह सकते हैं, देखिए, यह कुल चार टेस्ट मैच हैं या तीन. अगर हम उसे इंग्लिश समर में ले जा सकते हैं और वह फिट हैं तो हम शायद इस भरोसे के साथ जा सकते हैं कि हम उसे बाकी फॉर्मेट में ले जा सकते हैं. इसलिए यह मुश्किल है क्योंकि वह आपका सबसे अच्छा गेंदबाज है, लेकिन अगर उसे उसी जगह पर एक और चोट लगती है तो यह संभावित रूप से करियर खत्म करने वाली हो सकती है, क्योंकि मुझे यकीन नहीं है कि आप उस स्थान पर फिर से सर्जरी करवा सकते हैं.’
बुमराह के जल्द लौटने की उम्मीद
भारतीय फैंस को उम्मीद है कि बुमराह आईपीएल की शुरुआत से पहले ठीक हो जाएं और पूरा सीजन खेलें. अगर फिट होते हैं, तो बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करेंगे. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या सेलेक्टर्स टेस्ट सेटअप से रोहित शर्मा को बाहर करेंगे? अगर ऐसा हुआ तो बुमराह टीम इंडिया की अगुआई करने की रेस में सबसे आगे हैं.
Row over Aravalli redefinition intensifies in Rajasthan even as Centre announces mining ban
The controversy has further deepened following media reports highlighting discrepancies between the Centre’s claims and official documents. According…

