IND vs SL Odi Series: भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के खेली गई टी20 सीरीज 2-1 से टीम इंडिया के नाम रही. अब दोनों टीमों के बीच 10 जनवरी से 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज से भारत का एक घातक तेज गेंदबाज महीनों बाद वनडे टीम में वापसी करेगा. ये खिलाड़ी पिछले कुछ समय से चोट के चलते टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन सका था. वनडे वर्ल्ड कप 2023 को देखते हुए इस खिलाड़ी की वापसी टीम इंडिया के लिए एक बड़ी खुशखबरी भी है.
महीनों बाद वनडे खेलेगा ये तेज गेंदबाज
साल 2023 में टीम इंडिया की ये पहली वनडे सीरीज होगी. इस सीरीज के लिए स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को स्क्वॉड में शामिल किया गया है. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मैच सितंबर 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, वहीं उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी वनडे मैच 14 जुलाई 2022 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था.
चोट के चलते बड़े टूर्नामेंट्स में नहीं लिया था हिस्सा
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चोट के चलते एशिया कप 2022 और टी20 वर्ल्ड कप 2022 जैसे बड़े टूर्नामेंट में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे. इन टूर्नामेंट में टीम को जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की कमी काफी खली भी थी. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इस समय भारत के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हैं. बुमराह ने भारतीय टीम के लिए तीनों ही फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है. उन्होंने टीम इंडिया के लिए 30 टेस्ट मैचों में 128 विकेट, 72 वनडे मैचों में 121 विकेट और 60 टी20 मैचों में 70 विकेट अपने नाम किए हैं.
वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, विराट कोहली, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं
Tharoor warns of Bangladesh unrest, calls for peace and respect for democratic norms
PATNA: Senior Congress leader and chairperson of the parliamentary standing committee on external affairs, Shashi Tharoor, on Saturday…

