Sports

jasprit bumrah 5 wicket haul vs south africa in cape town break shane warne records equals javagal srinath | Jasprit Bumrah: केपटाउन टेस्ट में बुमराह की रिकॉर्डतोड़ बॉलिंग, जवागल श्रीनाथ की बराबरी तो वॉर्न को छोड़ा पीछा



Jasprit Bumrah Records: भारत-साउथ अफ्रीका केपटाउन टेस्ट मैच की दूसरी पारी में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने घातक प्रदर्शन करते हुए दूसरी पारी में 6 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया. बुमराह की इस शानदार गेंदबाजी के चलते भारत ने साउथ अफ्रीका को दूसरी पारी में 176 रन पर समेट दिया. साउथ अफ्रीकी ओपनर एडेन मार्करम ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और 106 रन बनाकर आउट हुए. बुमराह ने 5 विकेट हॉल लेते ही अपने नाम कई बड़े रिकॉर्ड कर लिए.
शेन वॉर्न को छोड़ा पीछेबुमराह ने 6 विकेट लेते ही ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज लेग स्पिनर रहे शेन वॉर्न को पीछे छोड़ दिया. उन्होंने न्यूलैंड्स में किसी विदेशी गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में वॉर्न को पछाड़ा है. बुमराह के नाम न्यूलैंड्स में 18 विकेट हो गए हैं. वहीं, वॉर्न के नाम इस मैदान पर 17 विकेट थे. सबसे ज्यादा 25 विकेटों के साथ इंग्लैंड के दिग्गज कोलिन ब्लीथे पहले नंबर पर हैं.



Source link

You Missed

Himachal BJP MLA Hans Raj booked under POCSO Act for alleged sexual assault on minor
Top StoriesNov 8, 2025

हिमाचल के बीजेपी विधायक हंस राज के खिलाफ माइनर पर यौन हमले के आरोप में पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज

हिमाचल प्रदेश के एक विधायक हंस राज के खिलाफ एक और मामला सामने आया है। यह मामला उनके…

authorimg
Uttar PradeshNov 8, 2025

मुस्कान की कब होगी डिलीवरी? सामने आ गई तारीख, किसका है बेटा? डीएनए टेस्ट पर अब भी सस्पेंश

मेरठः देश के चर्चित नीले ड्रम कांड वाला सौरभ हत्याकांड की मुख्य आरोपित पत्नी मुस्कान को लेकर बड़ी…

Scroll to Top