Jasprit Bumrah Records: भारत-साउथ अफ्रीका केपटाउन टेस्ट मैच की दूसरी पारी में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने घातक प्रदर्शन करते हुए दूसरी पारी में 6 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया. बुमराह की इस शानदार गेंदबाजी के चलते भारत ने साउथ अफ्रीका को दूसरी पारी में 176 रन पर समेट दिया. साउथ अफ्रीकी ओपनर एडेन मार्करम ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और 106 रन बनाकर आउट हुए. बुमराह ने 5 विकेट हॉल लेते ही अपने नाम कई बड़े रिकॉर्ड कर लिए.
शेन वॉर्न को छोड़ा पीछेबुमराह ने 6 विकेट लेते ही ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज लेग स्पिनर रहे शेन वॉर्न को पीछे छोड़ दिया. उन्होंने न्यूलैंड्स में किसी विदेशी गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में वॉर्न को पछाड़ा है. बुमराह के नाम न्यूलैंड्स में 18 विकेट हो गए हैं. वहीं, वॉर्न के नाम इस मैदान पर 17 विकेट थे. सबसे ज्यादा 25 विकेटों के साथ इंग्लैंड के दिग्गज कोलिन ब्लीथे पहले नंबर पर हैं.

मुस्लिम समाज ने मनाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन, काटा केक… बोले- हम सब देश के साथ।
आगरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को मुस्लिम समाज ने धूमधाम के साथ मनाया. आगरा में प्रधानमंत्री…