Sports

Jason Roy opts out of Ireland ODI Series after not picked for world cup 2023 could end career soon | वर्ल्ड कप टीम से बाहर होने के बाद इस खिलाड़ी ने उठाया बड़ा कदम, यकीन नहीं कर पा रहे फैंस!



World Cup Squad, Jason Roy : भारत की मेजबानी में अगले महीने 5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) खेला जाना है. इस आईसीसी टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ी कड़ी तैयारियों में जुटे हैं. भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया समेत कई टीमों ने अपने-अपने स्क्वॉड का ऐलान भी कर दिया है. एक धाकड़ खिलाड़ी को वर्ल्ड कप टीम में मौका नहीं मिला जिसके बाद अब उन्होंने बड़ा कदम उठाया है.
संन्यास के करीब पहुंचा ये दिग्गजइंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय (Jason Roy) को वर्ल्ड कप के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है. इसके बाद उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलने का ऑफर ठुकरा दिया है. अब ऐसा माना जा रहा है कि वह वनडे अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. चोट से उबर रहे रॉय को हाल ही में इंग्लैंड की वनडे विश्व कप टीम से बाहर कर दिया गया था, जिसके बाद हैरी ब्रूक (Harry Brook) को मौका मिला.
वर्ल्ड कप जिताने में भूमिका
जेसन रॉय ने 2015 विश्व कप से बाहर होने के बाद 2019 में टीम को विश्व कप जिताने में अहम भूमिका निभाई. अपनी कई विस्फोटक पारियों के लिए मशहूर ये ओपनर वैसे भी 2023 वर्ल्ड कप के बाद एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास लेने के लिए तैयार था. द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक, आयरलैंड सीरीज से दूर होना शायद उन्हें अपने संन्यास के फैसले के और करीब ले आया होगा.
सेलेक्टर ने दिया ये बयान
इंग्लैंड के चयनकर्ता ल्यूक राइट ने जेसन रॉय के फैसले के बारे में बात की और कहा कि बल्लेबाज खेलने के लिए तैयार नहीं था. उन्होंने कहा कि जेसन रॉय को आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए कॉल-अप की उम्मीद नहीं थी. राइट ने कहा, ‘उन्हें (जेसन) आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए टीम में शामिल होने की उम्मीद नहीं थी. फिर यह खबर मिली कि वह विश्व कप में नहीं खेल पाएगा, यह एक बड़ा झटका था. हमने जेसन को यह स्पष्ट कर दिया है कि हम उन्हें टॉप ऑर्डर में अतिरिक्त बल्लेबाज के रूप में उस स्थिति के लिए नहीं आंकेंगे, चाहे वह आयरलैंड के खिलाफ खेलें या नहीं.’
बेहद शानदार है करियर
जेसन रॉय ने अभी तक अपने करियर में 116 वनडे और 64 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने के अलावा 5 टेस्ट मैचों में भी हिस्सा लिया है. रॉय ने वनडे में 12 शतक और 21 अर्धशतकों की मदद से 4271 रन बनाए हैं. उनका इस फॉर्मेट में ओवरऑल स्ट्राइक रेट 105.53 और एवरेज 39.91 का है. टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 8 अर्धशतकों की बदौलत कुल 1522 रन जोड़े हैं. 



Source link

You Missed

Rana Daggubati’s Spirit Media makes Hindi debut with Manoj Bajpayee starrer; unveils five-film slate
EntertainmentNov 5, 2025

रणवीर सिंह की प्रोडक्शन कंपनी ज़ी स्टूडियो के साथ सहयोग करेगी राणा दग्गुबाती की स्पिरिट मीडिया; मनोज बाजपेयी अभिनीत फिल्म के साथ हिंदी में डेब्यू करेगी

कान्हा जैसी फिल्मों के साथ-साथ हमारे द्वारा समर्थन दिए जा रहे अन्य फिल्मों के निर्माण में भी हमें…

Punjab MP Amarinder Warring booked over casteist remarks against late leader Buta Singh
Top StoriesNov 5, 2025

पंजाब सांसद अमरिंदर वारिंग के खिलाफ बीते नेता बुटा सिंह के खिलाफ जातिवादी टिप्पणियों के मामले में केस दर्ज

चंडीगढ़: पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष और लुधियाना से सांसद अमरिंदर सिंह राजा विरिंग के खिलाफ ‘जातिवादी टिप्पणियों’ के…

Scroll to Top