Uttar Pradesh

जारी हुआ Film City का ग्लोबल टेंडर, जेवर एयरपोर्ट के साथ ही करने लगेगी काम, जाने खासियत



नोएडा. फिल्म सिटी (Film City) एक कदम और आगे बढ़ गई है. यमुना अथॉरिटी (Yamuna City) ने फिल्म सिटी का ग्लोबल टेंडर जारी कर दिया है. देश के साथ ही विदेशी कंपनी भी इसके काम में भाग ले सकेंगी. 23 नवंबर से ऑनलाइन टेंडर (Online Tender) लेने का काम शुरू हो जाएगा. 8 दिसम्बर को टेंडर खोले जाएंगे. यमुना अथॉरिटी के सेक्टर-21 में ये बनकर तैयार होगी. करीब एक हजार एकड़ जमीन पर इसका निर्माण किया जाएगा. फिल्म सिटी के लिए सीबीआरई (CBRE) की बनाई डीपीआर पर योगी सरकार (Yogi Government) और केन्द्र सरकार पहले ही मुहर लगा चुकी है. फिल्म सिटी की लागत पर करीब 5500 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. वहीं 7 हज़ार करोड़ रुपये जमीन पर खर्च हो सकते हैं. अथॉरिटी के सीईओ डॉक्टर अरुणवीर सिंह के मुताबिक फिल्म सिटी तीन फेज में बसाई जाएगी. फिल्म सिटी का पहला फेज 376 एकड़ में बनकर तैयार होगा.
फिल्म सिटी में मिलेंगी ये सुविधाएं
स्टूडियो, रिटेल मॉल, फ़िल्म इंस्टिट्यूट, इंफ्रास्ट्रक्चर, होटल रेस्तरां, बैकलॉट सेट, एम्यूजमेंट पार्क, आवासीय मकान, ऑफिस, बैकलॉट वर्क शॉप, बैकलॉट ओपन एरिया, विला बनाए जाएंगे. हाईटेक सुविधाओं से लैस होगी फ़िल्म सिटी जिसमें तकरीबन 5,500 करोड़ का खर्च आएगा.
सीईओ यमुना अथॉरिटी ने बताया कि साल 2024 तक प्रॉजेक्ट कम्पलीट करने का लक्ष्य रखा गया है. कमेटी ने निर्णय लिया है कि पहले फेज़ में फिल्म सिटी का निर्माण हो ना कि कमर्शियल विलास और अन्य चीजें, फ़िल्म से जुड़ी गतिविधियों को संचिलित किया जाए बाद में उससे जुड़ी अन्य गतिविधियां शुरू हो.
सुपरटेक के ट्वीन टावर गिराने में बचे हैं सिर्फ 8 दिन, नोएडा अथॉरिटी ने उठाया ये कदम

यमुना अथॉरिटी को ऐसे मिलेगा फिल्म सिटी से रेवेन्यू
यमुना अथॉरिटी के सीईओ डॉ अरुण वीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि फ़िल्म सिटी को हाइब्रिड मॉडल विकसित किया गया है. जिसके तहत फिक्स्ड रेवन्यू का हर साल 5 फीसद ग्रोथ रहेगा. रेवन्यू जनरेट होने पर उसमें प्रीमियम या रेवेन्यू शेयर जो ज़्यादा होगा वो अथॉरिटी को मिलेगा. प्रोजेक्ट की कॉस्ट 30-40 वर्ष में लागत निकलेगी, कन्सेशन पीरियड भी 40 वर्ष से ज़्यादा का रहेगा.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: Film city in up, Jewar airport, Pm narendra modi



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 6, 2025

मैं साजिश का शिकार हूं, माफिया ने रचा प्लान…, 100 करोड़ प्रॉपर्टी केस में बोले निलंबित डीएसपी ऋषिकांत शुक्ला

उत्तर प्रदेश में 100 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति के आरोप में निलंबित डीएसपी ऋषिकांत शुक्ला ने पहली…

32% of candidates in Bihar Phase 1 polls face criminal cases; Left parties top list
Top StoriesNov 6, 2025

बिहार के चरण 1 चुनावों में 32% प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं, लेफ्ट पार्टियों ने सबसे अधिक सूची बनाई है।

बिहार विधानसभा चुनावों के पहले चरण में 6 नवंबर को प्रत्याशियों के बीच लगभग 32% प्रत्याशी ने खुद…

Scroll to Top