Uttar Pradesh

Janmashtami: मथुरा के इस मंदिर में एक दिन पहले मनाई जाती है जन्माष्टमी, अनोखी है मान्यता



सौरव पाल/मथुरा. भगवान श्रीकृष्ण के जन्म उत्सव को लेकर मथुरा में तैयारियां जोरों पर हैं. सभी कृष्ण भक्त अपने आराध्य के जन्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. मथुरा कृष्ण जन्मस्थान मंदिर में इस बार जन्माष्टमी का उत्सव 7 सितंबर को मनाया जाएगा, लेकिन मथुरा में ही एक ऐसा मंदिर है, जहां जन्माष्टमी एक दिन पहले मनाई जाती है.

यह मंदिर भगवान श्रीकृष्ण की पौराणिक मान्यताओं से जुड़ा हुआ है, जिसे कटरा केशव देव के नाम से जाना जाता है. इस मंदिर में जन्माष्टमी के पर्व को एक दिन पहले मनाया जाता है. केशव देव मंदिर के सेवायत मुन्नी लाल गोस्वामी ने बताया कि सप्तमी की मध्य रात्रि को भगवान श्रीकृष्ण ने जन्म लिया था.

24 अवतार के होंगे दर्शनइसलिए केशव देव मंदिर में सप्तमी की रात को ही भगवान श्रीकृष्ण का जन्म उत्सव मनाया जाता है. साथ ही बताया कि इस बार केशव देव भगवान के 24 अवतार के दर्शन होंगे. यह दर्शन मंदिर में साल में सिर्फ़ दो बार भक्तों को कराए जाते हैं. पहला दर्शन अक्षय तृतीया के दिन और दूसरा जन्माष्टमी के दिन.

खास पंचामृत से भगवान का होगा अभिषेकआगे बताया कि इस बार जन्म उत्सव पर खास पंचामृत का अभिषेक किया जाएगा. जिसमें कि 51 किलो भूरा, 51 किलो गाय का दूध, 51 किलो दही, 1 किलो शहद और 1 किलो गाय के घी का इस्तेमाल होगा. मंदिर में भगवान का जन्म अभिषेक रात्रि 10 बजे शुरू होकर रात्रि 11 बजे तक संपन्न होगा. साथ ही 12 जन्म दर्शन के साथ मंदिर रात 1 बजे बंद हो जाएगा.
.Tags: Janmashtami, Local18, Mathura newsFIRST PUBLISHED : September 05, 2023, 21:00 IST



Source link

You Missed

Julio Cesar Soto Renteria
HollywoodNov 5, 2025

जूलियो सेसार सोटो रेंटेरिया लॉस एंजिल्स डांस सीन में रेग्गेटोन ला रहे हैं – हॉलीवुड लाइफ

जूलियो सेसार सोटो रेंटेरिया, मेक्सिको सिटी के एक नृतक और नृत्य निर्देशक हैं, जो लॉस एंजिल्स के पेशेवर…

authorimg
2619 किलोमीटर दूर से आया एक खास जानवर! हिमालय छोड़ याक कर्नाटक पहुंच गया
Uttar PradeshNov 5, 2025

बिहार विधानसभा चुनावों के बाद अचानक गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को फटकार लगाने के लिए क्या पाया? : यूपी न्यूज

गोरखपुर में सिक्सलेन फ्लाईओवर का निर्माण तेजी से पूरा करने के लिए सीएम योगी ने दिए निर्देश गोरखपुर…

Scroll to Top