Last Updated:August 16, 2025, 13:53 ISTMathura News: योगीराज श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा में अजन्मे का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जायेगा. ठाकुर जी के जन्म के साक्षी बनने के लिए लाखों भक्त उनके दर्शन के लिए पहुंचेंगे. मथुरा: योगीराज भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को लेकर जोर-शोर से तैयारियां को पूर्ण कर ली गई है. आज 16 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर पूरे शहर में भक्ति और उल्लास का माहौल है. मंदिरों को खूबसूरती से सजाया गया है. जगह-जगह श्रीकृष्ण की लीलाओं को दर्शाने वाले आकर्षक सेल्फी पॉइंट भी लगाए गए हैं, जो श्रद्धालुओं और पर्यटकों को खूब आकर्षित कर रहे हैं.
ठाकुर जी के जन्मोत्सव को यादगार बनाने के लिए द्वापर की झलक दिखी
भगवान श्री कृष्ण का 5252 वां जन्मोत्सव आज बड़े ही उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. सुबह से ही लंबी-लंबी कतार भगवान श्री कृष्ण के दर्शन करने के लिए लगी हुई है. देश ही नहीं बल्कि विदेशी श्रद्धालु भी कान्हा के दर्शन के लिए मथुरा पहुंचे हैं और इस पल को यादगार बनाने के लिए प्रशासन और शासन के द्वारा सुरक्षा के साथ-साथ दिव्य और भव्य रूप कान्हा की नगरी को दिया गया है. मथुरा के हर तिराहे और चौराहे को सजाया गया है ताकि यहां आने वाले लोग द्वापर युग की अनुभूति कर सकें. भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए हैं. बड़ी संख्या में पुलिस बल, पीएसी और कमांडो दस्ते मथुरा में तैनात किए गए हैं.
संवेदनशील इलाकों में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे
सुरक्षा ड्रोन से निगरानी की जा रही है. संवेदनशील इलाकों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. श्रीकृष्ण जन्मभूमि और द्वारकाधीश मंदिर के आस-पास विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है. साथ ही, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ट्रैफिक रूट में भी बदलाव किया गया है, ताकि कोई असुविधा न हो. जहाँ भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी हुई है. सभी लोग जन्माष्टमी की तैयारियों में जुटे हुए हैं. चारों तरफ सिर्फ ‘कन्हैया लाल की जय’ के जयकारे गूंज रहे हैं.” योगीराज श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा में अजन्मे का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जायेगा.
ठाकुर जी के जन्म के साक्षी बनने के लिए लाखों भक्त उनके दर्शन के लिए पहुंचेंगे. ठाकुर जी के जन्मोत्सव को यादगार बनाने के लिए द्वापर की झलक दिखेगी. मधुपुरी को भव्यता से सजाया गया है. भगवान कृष्ण के साथ लोग सेल्फी ले सकें उसके लिए जगह जगह सेल्फी पॉइंट बनाये गए हैं.
कान्हा के दीदार को मथुरा पहुंचे भक्त भी प्रफुल्ल दिख रहे हैं. वहीं लोकल 18 से बातचीत करते हुए एक महिला भक्त शिवानी अवस्थी ने बताया कि बाद ही अद्भुत नजारा है. कान्हा की नगरी में विशेष तौर पर इस उत्सव को मनाया जाता है. जन्माष्टमी का पर्व कान्हा की नगरी मथुरा के लिए खास होता है. मंदिर को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया संवारा गया है. लोग सेल्फी लेने से अपने आप को नहीं रोक पा रहे हैं. सांस्कृतिक कार्यक्रम लगातार यहां चल रहे हैं, तो वहीं सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए हैं, जो कि भगवान के जन्म के उत्सव के समय की झलक यहां देखने को मिल रही है.न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :Mathura,Mathura,Uttar PradeshFirst Published :August 16, 2025, 13:48 ISThomeuttar-pradeshJanmashtami: श्री कृष्ण की लीलाओं से सजी मथुरा नगरी, भक्ति और उल्लास में लोग