जंगली आफत की गांव में दस्तक, अलग-अलग गांव के 5 लोगों पर किया अटैक, मची चीख पुकार, बिगाड़ दिया चेहरा-jackal attack on five people in amethi injured forest department start investigation

admin

authorimg

Last Updated:May 11, 2025, 12:49 ISTAmethi News: यूपी के अमेठी जिले में जंगली आफत ने गांव में दस्तक दे दी. यहां बकरी चराने गए कुछ लोगों पर सियार ने अटैक कर दिया. हमले में लोगों के चेहरा और हाथ पैर में गंभीर चोटे आई हैं.सियार के हमले में पांच लोग घायल.हाइलाइट्सअमेठी में रहवासी इलाकों के आस-पास सियार घूम रहा है.सियार के हमले में 5 लोग गंभीर घायल हो गए.वन विभाग जांच में जुट गया.अमेठीः उत्तर प्रदेश के अमेठी बीती शाम जिले के दो अलग-अलग गांवों में शनिवार को जंगली जानवर के हमले में 5 लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज बाजार शुक्ल सीएचसी में चल रहा है. ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग टीम गांव पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी. गांव के ग्रामीणों ने बताया कि उनका 12 वर्षीय बेटा आयुष गांव के सीवान में बकरी चराने गए थे, तभी सियार जैसा दिखने वाले एक जंगली जानवर ने अचानक हमला कर दिया.

शोर सुनकर आयुष का बड़ा भाई हिमांशु मौके पर पहुंचा और सियार को भगाने की कोशिश की, लेकिन जंगली जानवर ने उसे भी घायल कर दिया. दोनों भाइयों को बाजारशुक्ल सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं, किशनी गांव की मुस्तकीम बकरी चराने गई थी, तभी जंगली जानवर ने उन पर भी हमला कर दिया. दोनों को घायल अवस्था में बाजारशुक्ल सीएचसी लाया गया और उनका इलाज किया गया. इलाज के बाद सभी को घर भेज दिया गया.

जांच में जुटा वन विभाग

ग्रामीणों ने वन विभाग को घटना की सूचना दी थी, लेकिन सियार को पकड़ने के लिए अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. पूरे मामले पर वन क्षेत्र अधिकारी मुसाफिरखाना ज्योर्तिमय शुक्ला ने बताया कि जंगली जानवर के हमले की सूचना मिली थी जिसके बाद वन विभाग की टीम को मौका पर भेजा. जांच में ग्रामीणों ने बताया कि जंगली जानवर के हमले से तीन से चार लोग घायल हुए हैं जिस क्षेत्र में जंगली जानवर ने हमला किया है वहां वन विभाग की टीम जांच पड़ताल कर रही है. जांच के बाद पता चलेगा कि हमला किस जानवर ने किया है फिर उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

बीते साल था भेड़ियों का आतंक

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में बीते साल भेड़ियों का आतंक था. यहां बड़ी संख्या में आदमखोर भेड़िए लोगों पर हमला कर रहे थे. जिससे दहशत का माहौल बना हुआ था. साथ ही आदमखोर भेड़ियों ने वन विभाग की नाम में दम कर दिया था. जंगली जानवरों को कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग पकड़ पाया था.
Mahesh Amrawanshiमाखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से स्नातकोत्तर किया. वर्तमान में न्‍यूज़18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. राजनीति, क्राइम से जुड़ी खबरें लिखने में रूचि.माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से स्नातकोत्तर किया. वर्तमान में न्‍यूज़18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. राजनीति, क्राइम से जुड़ी खबरें लिखने में रूचि. भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Amethi,Lucknow,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshजंगली आफत की गांव में दस्तक, अलग-अलग गांव के 5 लोगों पर किया अटैक

Source link