जंग का मैदान बना सिडनी क्रिकेट ग्राउंड! बुमराह और कोंस्टास के बीच हुई भिड़ंत, अंपायर ने किया बीच-बचाव| Hindi News

जंग का मैदान बना सिडनी क्रिकेट ग्राउंड! बुमराह और कोंस्टास के बीच हुई भिड़ंत, अंपायर ने किया बीच-बचाव| Hindi News



सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच जारी है. इस टेस्ट मैच के पहले दिन आखिरी सेशन में स्टंप्स से ठीक पहले भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह और ऑस्ट्रेलियाई ओपनर सैम कोंस्टास के बीच तीखी नोकझोंक हुई. यह ड्रामा तब शुरू हुआ जब जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी के दौरान ऑस्ट्रेलियाई ओपनर उस्मान ख्वाजा स्ट्राइक लेने के लिए समय लगा रहे थे. जसप्रीत बुमराह गेंद डालने का इंतजार कर रहे थे वहीं उस्मान ख्वाजा बल्लेबाजी के लिए तैयार होने में जरूरत से ज्यादा समय लगा रहे थे.
बुमराह और कोंस्टास के बीच हुई भिड़ंत
सैम कोंस्टास ने इसके बाद जसप्रीत बुमराह के साथ उलझकर आग में घी डालने का काम किया. सैम कोंस्टास ने जसप्रीत बुमराह को रुकने के लिए कहा था. इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने सैम कोंस्टास से पूछा, ‘क्या समस्या है?’ जसप्रीत बुमराह और सैम कोंस्टास के बीच तनाव को बढ़ते हुए देख ऑन-फील्ड अंपायर ने तुरंत स्थिति को शांत किया और दोनों को अलग किया. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
 (@cricketcomau) January 3, 2025

बुमराह ने लिया बदला
कुछ देर बाद ही जसप्रीत बुमराह ने एक फुल-लेंथ गेंद पर उस्मान ख्वाजा को स्लिप में केएल राहुल के हाथों कैच आउट करा दिया. जसप्रीत बुमराह की गेंद ने उस्मान ख्वाजा के बल्ले का किनारा लिया और केएल राहुल ने स्लिप में आसानी से कैच पकड़ लिया. जसप्रीत बुमराह ने इसके बाद आक्रामक अंदाज में जश्न मनाया. जसप्रीत बुमराह ने विकेट उस्मान ख्वाजा का लिया, लेकिन उन्होंने नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े सैम कोंस्टास की तरफ पीछे मुड़कर उन्हें तीखी निगाहों से देखा. जसप्रीत बुमराह के इस आक्रामक जश्न का हिस्सा विराट कोहली और पूरी भारतीय टीम भी बन गई.
ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट पर 9 रन बनाए
पहले दिन का खेल समाप्त होने पर ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट पर 9 रन बनाए थे. कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह ने खराब फॉर्म से जूझ रहे उस्मान ख्वाजा (2) को पवेलियन भेज दिया. युवा ओपनर सैम कोंस्टास 7 रन बनाकर खेल रहे थे. इससे पहले भारतीय टीम की पहली पारी 185 रन पर सिमट गई. टीम इंडिया के बल्लेबाज केवल 72.2 ओवर तक ही बल्लेबाजी कर पाए. भारत की तरफ से ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए, जबकि रवींद्र जडेजा ने 26 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में स्कॉट बोलैंड ने 4 विकेट हासिल किए हैं. इसके अलावा मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट चटकाए हैं. वहीं, पैट कमिंस को 2 और नाथन लियोन को 1 सफलता मिली है.



Source link

Scroll to Top