पीयूष शर्मा/मुरादाबाद. थाना सिविल लाइन क्षेत्र की ग्राम पंचायत भतावली के क्षेत्रवासियों को इन दिनों काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. क्षेत्रवासियों का कहना है रेलवे लाइन के पार दूसरी बस्ती में स्थित स्कूल में भतावली के 100 से अधिक बच्चे पढ़ने जाते हैं जो रेलवे लाइनों के बीच से होकर गुजरते हैं. रेल प्रशासन द्वारा स्थानीय नागरिकों के लिए एक अंडरपास बनाया था जिसे बीते दिनों रेल प्रशासन द्वारा बंद कर दिया गया.अंडरपास का रास्ता बंद हो जाने के चलते अब बच्चे मजबूरी में रेलवे लाइनों को क्रॉस करके अपनी मंजिल तक पहुंच रहे हैं. स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यह समस्या बीते कई माह से बनी है और हमेशा खतरा उनके सर पर मंडरा रहा है क्योंकि उनके बच्चे स्कूल जाते हैं. इसके साथ ही लाइनों के बीच होकर वह अपना आवागमन कर रहे हैं.जान जोखिम में डालकर रेलवे ट्रैक से स्कूल जाना पड़ रहामुरादाबाद के कांठ रोड के गांव भतावली के स्थानीय नागरिक रईस कादरी का कहना है कि गांव के लोग परेशान हैं और हमेशा खतरा महसूस कर रहे है. हमारे भी बच्चे स्कूल में पढ़ने जाते है लेकिन जब से अंडरपास का रास्ता बंद किया गया है तब से लगातार बच्चे रेलवे लाइनों से होकर गुजर रहे हैं. हमेशा खतरे का सामना कर रहे हैं.स्कूल की छुट्टी के समय और स्कूल के ओपन होने के समय रेलवे लाइन पर बच्चों के परिजन सुरक्षा के साथ उन बच्चों को अपनी निगरानी में निकालते है. लेकिन फिर भी कुछ बच्चे मजबूरन लाइनों से होकर लगातार गुजर रहे हैं.शुरू किया जाए अंडरपासग्रामीणों की मांग है कि रास्ता खोल दिया जाए ताकि उनके बच्चे आसानी से आ जा सके और बच्चों की यह समस्या खत्म हो सके. क्योंकि यह खतरा लगातार बना है और कभी भी कोई हादसा हो सकता है. इसलिए अनहोनी को रोकने के लिए जरूरी है कि जो रास्ता बंद किया है. उसको दोबारा खोला जाए और बच्चों के आने-जाने के लिए उस अंडरपास को शुरू किया जाए..FIRST PUBLISHED : August 04, 2023, 15:09 IST
Source link
48,563 MBBS and 29,080 PG seats added in six years: Centre in Rajya Sabha
NEW DELHI: There is an increase of 48,563 MBBS seats and 29,080 PG seats in the country from…

