Health

Jamun Bad Food Combination Which 4 foods should not be eaten with berries Things Not to Consume with Jamun: जामुन को सेहत के लिए एक गुणकारी फल माना जाता है. यह डायबिटीज कंट्रोल करने में बहुत सहायक माना जाता है लेकिन इसे गलती से भी 4 फूड्स के साथ कभी नहीं खाना चाहिए. | Jamun Bad Food Combination: किन 4 फूड्स के साथ कभी नहीं खानी चाहिए जामुन? वरना पेट में बन जाएगा ‘जहर’



Which 4 foods should not be eaten with berries: मानसून में जामुन की सुगंध हर किसी को महका देती है. यह फल इस साल भी बाजार में आ चुका है. मिठास से भरपूर यह छोटा सा फल सेहत का खजाना माना जाता है. यह ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद करती है. इसमें एंटीऑक्सीडेंट और फाइबर मौजूद होते हैं, जो पेट साफ करके पाचन तंत्र को मजबूत बनाते हैं. यह ब्लड को प्यूरिफाई करके चेहरे पर निखार लाने का काम करती है. इसमें मौजूद विटामिन सी की वजह से शरीर की इम्यूनिटी पावर मजबूत होती है. इतने सारे गुण होने के बावजूद इसे खाते समय सावधानी बरतने की जरूरत होती है. कुछ ऐसे फूड्स हैं, जिनके साथ जामुन को कभी नहीं खाना चाहिए वरना आपकी सेहत बिगड़ सकती है. आइए जानते हैं किन 5 फूड्स के साथ जामुन नहीं खानी चाहिए. 
किन चीजों के साथ जामुन नहीं खानी चाहिए? 
मिठाई
आयुर्वेद के जानकारों के मुताबिक मिठाई खाना हर किसी की इच्छा होती है. लेकिन ध्यान रखें कि जामुन खाने के तुरंत बाद गलती से भी मिठाई नहीं खानी चाहिए. दोनों के बीच कम से कम आधे घंटे का गैप होना चाहिए. ऐसा न करने से आपको बदहजमी और उल्टी-दस्त की समस्या हो सकती है. 
पानी
जामुन एक रसीला फल है, जिसमें गूदे के साथ तरल भी भरा होता है. लिहाजा बाकी रसीले फलों की तरह आप जब भी जामुन खाएं तो उसके तुरंत बाद पानी गलती से भी न पिएं. ऐसा न करने से आपकी पाचन प्रक्रिया बिगड़ सकती है. इससे पेट में अफारा हो सकता है और गैस परेशान कर सकती है. 
अचार
जामुन का स्वाद खट्टा-मीठा होता है. वहीं अचार लगभग पूरी तरह खट्टा होता है. लिहाजा जामुन और अचार को कभी भी एक साथ नहीं खाना चाहिए. ये दोनों ही खटास से भरे होते हैं, जिससे आपको पेट में जलन, गैस, एसिडिटी और बदहजमी की समस्या हो सकती है. 
दूध
जामुन खाने से पहले या तुरंत बाद में दूध कभी भी नहीं पीना चाहिए. दोनों की तासीर ठंडी होती है. जिससे उनके सेवन से अपच, गैस, एसिडिटी आपोक परेशान कर सकती है. अगर दोनों को पीना भी हो तो कम से कम आधे घंटे का गैप रखना चाहिए. 
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.



Source link

You Missed

Cops seal area around car linked to terror module in Faridabad; man who parked it held
Top StoriesNov 13, 2025

फरीदाबाद में आतंकवादी मॉड्यूल से जुड़े कार के आसपास का इलाका पुलिस ने सील कर दिया है; जिस व्यक्ति ने उसे पार्क किया था वह गिरफ्तार हो गया है।

चंडीगढ़: पुलिस ने दिल्ली में हुए विस्फोट के संदिग्धों से जुड़े होने के लिए संदिग्ध रेड फोर्ड इकोस्पोर्ट…

Sri Sri Ravi Shankar meets Mirwaiz Umar Farooq in Srinagar; urges youth for peace, harmony
Top StoriesNov 13, 2025

श्री श्री रविशंकर ने श्रीनगर में मीरवाइज उमर फारूक से मुलाकात की; युवाओं से शांति और सामंजस्य की अपील की

श्रीनगर: स्वदेशी ज्ञान और जीवन शैली के संस्थापक आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन के स्वामी श्री श्री रवि शंकर…

Scroll to Top