Sports

Jammu Kashmir cricketer Vanshaj Sharma banned for 2 years after submitting mutiple birth certificates BCCI | Indian Cricketer: वर्ल्ड कप 2023 के बीच BCCI का कड़ा एक्शन, इस भारतीय खिलाड़ी पर 2 साल का लगा बैन



BCCI: वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन रहा है. रोहित शर्मा की कप्तानी में खेल रही भारतीय टीम अभी तक पांच मैचों में एक भी नहीं हारी है. टीम का अगला मैच आज(29 अक्टूबर) को इंग्लैंड के खिलाफ होना है. इस मैच से पहले ही एक बड़ी खबर सामने आई है. BCCI ने एक भारतीय क्रिकेटर पर बैन लगा दिया है. आरोप हैं कि इस क्रिकेटर ने अलग-अलग तारीखों के बर्थ सर्टिफिकेट जमा किए, जिसके बाद दो साल के लिए BCCI के किसी भी टूर्नामेंट का हिंसा नहीं बन सकेगा.
इस क्रिकेटर पर लगा बैन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के एक क्रिकेटर पर एक नहीं, बल्कि कई बर्थ सर्टिफिकेट जमा करने के आरोप में बैन लगा दिया है. जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (JKCA) ने शनिवार को जारी बयान में कहा कि जम्मू के क्रिकेटर वंशज शर्मा को अलग-अलग जन्मतिथि के साथ कई बर्थ सर्टिफिकेट जमा करने के आरोप में BCCI ने दो साल का बैन लगा दिया है. इस दौरान वह BCCI के किसी भी टूर्नामेंट का हिंसा नहीं बन सकेंगे.
जारी किया गया ये बयान
जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन की और से जारी बयान में कहा गया, ‘वंशराज को BCCI के किसी भी टूर्नामेंट का हिस्सा बनने के लिए दो साल का बैन से गुजरना होगा, जिसकी शुरुआत 27 अक्टूबर से हो रही है. वह अपनी 2 साल के बैन को पूरा करने के बाद ही सीनियर पुरुष बीसीसीआई टूर्नामेंट में भाग ले सकते हैं. इसके अलावा उन्हें किसी भी ऐज ग्रुप टूर्नामेंट में भाग लेने की अनुमति भी नहीं है.’



Source link

You Missed

PM Modi highlights Bastar’s shift from permission-bound region to hub of sporting activity
Top StoriesNov 20, 2025

प्रधानमंत्री मोदी ने बस्तर को अनुमति-प्राप्ति के क्षेत्र से खेल गतिविधियों के केंद्र में बदलने की दिशा में कदम बढ़ाया

बस्तर ओलंपिक में प्रतिभागियों की भारी भीड़, बस्तर के सभी सात जिलों के खिलाड़ियों ने 11 खेलों में…

First-ever human H5N5 avian flu case confirmed in Washington state
HealthNov 20, 2025

वॉशिंगटन राज्य में पहली बार मानव ह्यूमन H5N5 पक्षी फ्लू का मामला पुष्टि हुआ है

अवियन इन्फ्लुएंजा का अगला महामारी क्यों हो सकता है? डॉ. मार्क सीजेल, फॉक्स न्यूज़ के वरिष्ठ चिकित्सा विश्लेषक,…

Scroll to Top