Sports

Jammu Kashmir cricketer Vanshaj Sharma banned for 2 years after submitting mutiple birth certificates BCCI | Indian Cricketer: वर्ल्ड कप 2023 के बीच BCCI का कड़ा एक्शन, इस भारतीय खिलाड़ी पर 2 साल का लगा बैन



BCCI: वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन रहा है. रोहित शर्मा की कप्तानी में खेल रही भारतीय टीम अभी तक पांच मैचों में एक भी नहीं हारी है. टीम का अगला मैच आज(29 अक्टूबर) को इंग्लैंड के खिलाफ होना है. इस मैच से पहले ही एक बड़ी खबर सामने आई है. BCCI ने एक भारतीय क्रिकेटर पर बैन लगा दिया है. आरोप हैं कि इस क्रिकेटर ने अलग-अलग तारीखों के बर्थ सर्टिफिकेट जमा किए, जिसके बाद दो साल के लिए BCCI के किसी भी टूर्नामेंट का हिंसा नहीं बन सकेगा.
इस क्रिकेटर पर लगा बैन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के एक क्रिकेटर पर एक नहीं, बल्कि कई बर्थ सर्टिफिकेट जमा करने के आरोप में बैन लगा दिया है. जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (JKCA) ने शनिवार को जारी बयान में कहा कि जम्मू के क्रिकेटर वंशज शर्मा को अलग-अलग जन्मतिथि के साथ कई बर्थ सर्टिफिकेट जमा करने के आरोप में BCCI ने दो साल का बैन लगा दिया है. इस दौरान वह BCCI के किसी भी टूर्नामेंट का हिंसा नहीं बन सकेंगे.
जारी किया गया ये बयान
जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन की और से जारी बयान में कहा गया, ‘वंशराज को BCCI के किसी भी टूर्नामेंट का हिस्सा बनने के लिए दो साल का बैन से गुजरना होगा, जिसकी शुरुआत 27 अक्टूबर से हो रही है. वह अपनी 2 साल के बैन को पूरा करने के बाद ही सीनियर पुरुष बीसीसीआई टूर्नामेंट में भाग ले सकते हैं. इसके अलावा उन्हें किसी भी ऐज ग्रुप टूर्नामेंट में भाग लेने की अनुमति भी नहीं है.’



Source link

You Missed

MP man alleges social ostracism as panchayat orders 'boycott' for eating at Dalit's house; probe on
Indian basmati exporters reject US charge of 'dumping', demand strong response from Centre
Top StoriesDec 11, 2025

भारतीय बासमती निर्यातकों ने अमेरिकी ‘डंपिंग’ के आरोप को खारिज किया, केंद्र से मजबूत प्रतिक्रिया की मांग की

भारतीय चावल पर गलत दावे को रोकने की जरूरत है भारतीय चावल निर्यातकों ने दावा किया है कि…

Top StoriesDec 11, 2025

बीसीसीआई के शीर्ष परिषद का एजीएम कोहली, रोहित के समझौतों और महिला घरेलू वेतन पर चर्चा करेगा।

मुंबई: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के शीर्ष परिषद के वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में 22 दिसंबर को…

Scroll to Top