Uttar Pradesh

जामिया नगर का किराएदार इरफान दो साल बाद हापुड़ से गिरफ्तार

Last Updated:December 25, 2025, 00:29 ISTजामिया नगर की घटना में आरोपी इरफान दो साल बाद हापुड़ से गिरफ्तार, कतर भागा था. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने तकनीकी सर्विलांस से पकड़ा. पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा.Delhi Crime News: यह कहानी शुरू होती है जामिया नगर इलाके से, जहां एक मकान मालकिन ने अपने किराएदार से लंबे समय से बकाया किराया मांगा. किराएदार न सिर्फ किराया देने से मुकर गया, बल्कि मकान खाली करने से भी इनकार कर दिया. 29 फरवरी 2024 को जब मकान मालकिन ने दोबारा किराया मांगा, तो किराएदार अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा. बात कहासुनी से शुरू हुई और कुछ ही मिनटों में हिंसक हमला हो गया. मकान मालकिन और उसके पति को बेरहमी से पीटा गया. महिला के साथ बदसलूकी भी की गई. इस हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.

दो साल पुरानी इस घटना में जामिया नगर थाने में एफआईआर दर्ज हुई. पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की, लेकिन मुख्य आरोपी इरफान तभी से फरार था. जांच में सामने आया कि इरफान दिल्ली से भागकर उत्तर प्रदेश के हापुड़ चला गया और वहां से विदेश निकल गया. कोर्ट ने भी उसे भगोड़ा घोषित कर दिया. पुलिस के लिए यह मामला चुनौती बन गया, क्योंकि आरोपी अब भारतीय कानून की पहुंच से थोड़ी दूर हो गया था.

करीब दो साल तक इरफान पुलिस को चकमा देता रहा. इस बीच वह कतर में ड्राइवर के तौर पर काम करने लगा. पुलिस को उसकी हरकतों की भनक थी, लेकिन ठोस सुराग नहीं मिल पा रहे थे. आखिरकार क्राइम ब्रांच साउदर्न रेंज की एक विशेष टीम बनाई गई. टीम ने 15 दिन तक लगातार तकनीकी और फील्ड सर्विलांस किया. स्थानीय सूत्रों को एक्टिव किया गया. इसी दौरान सूचना मिली कि आरोपी भारत लौट आया है और हापुड़ इलाके में छिपा हुआ है.

सूचना मिलते ही टीम ने जाल बिछाया. सटीक योजना के तहत हापुड़ में दबिश दी गई और इरफान को धर दबोचा गया. गिरफ्तारी के वक्त आरोपी हैरान रह गया. उसे अंदाजा भी नहीं था कि दिल्ली पुलिस इतनी दूर तक उसकी तलाश में पहुंच जाएगी. पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल किया और बताया कि वह गिरफ्तारी से बचने के लिए देश छोड़कर भाग गया था.

गिरफ्तार आरोपी इरफान उम्र 35 साल है. वह जाकिर नगर दिल्ली का रहने वाला है और मूल रूप से हापुड़ उत्तर प्रदेश का निवासी है. वह स्कूल ड्रॉपआउट है और ड्राइवरी का काम करता रहा है. पुलिस के मुताबिक उसके खिलाफ आईपीसी की कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज है. फिलहाल उसे गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

वांछित और फरार अपराधियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस की मुहिम लगातार जारी है. आरोपी चाहे देश में हो या विदेश में, उसे कानून के दायरे में लाया जाएगा. इस गिरफ्तारी से पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा. – आदित्य गौतम, डीसीपी, क्राइम ब्रांचAbout the AuthorAnoop Kumar MishraAssistant EditorAnoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 6 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to …और पढ़ेंFirst Published :December 25, 2025, 00:26 ISThomedelhiकतर की तरफ टकटकी लगाए थी पुलिस, अचानक हापुड़ से आई खुफिया खबर, पटली पूरी बाजी

Source link

You Missed

Scroll to Top