James Anderson: इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज और लगभग 1000 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले जेम्स एंडरसन का कहना है कि उन्होंने भारतीय महान फास्ट बॉलर जहीर खान से रिवर्स स्विंग सहित तेज गेंदबाजी की कुछ कला सीखी हैं. 41 साल की उम्र में एंडरसन इंग्लैंड के लिए तेज गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व कर रहे हैं और टेस्ट इतिहास में 700 विकेट का आंकड़ा पार करने वाले पहले तेज गेंदबाज बनने से दो कदम दूर हैं. उन्होंने जहीर खान को लेकर कई सारी बातें कही हैं.
एंडरसन ने दिया बयान इंग्लैंड के धाकड़ पेसर ने जहीर खान को लेकर कहा, ‘मेरे लिए जहीर खान एक ऐसे व्यक्ति थे, जिन्हें मैं सीखने और सीखने के लिए बहुत बार देखा करता था. वह कैसे रिवर्स स्विंग का इस्तेमाल करते थे, जब वह गेंदबाजी के लिए दौड़ते थे तो गेंद को कैसे कवर करते थे. यह कुछ ऐसा है जिसे मैंने विकसित करने की कोशिश की थी जब मैं यहां उनके खिलाफ कई बार खेला.’ बता दें कि भारत के बेहतरीन सीमरों में से एक जहीर ने अपना आखिरी टेस्ट 2014 में खेला था.
बुमराह से भी हैं प्रभावित
वर्तमान भारतीय तेज गेंदबाजों में से एंडरसन, जसप्रीत बुमराह की क्षमता से सबसे अधिक प्रभावित हैं और उन्हें रिवर्स स्विंग का ‘महान खिलाड़ी’ कहते हैं. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में बुमराह के मैच जिताऊ प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने पर एंडरसन ने कहा, ‘उनकी क्वालिटी के कारण आप उनसे उस लेवल के प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं. आप जानते हैं कि रिवर्स स्विंग भारत में एक बड़ी भूमिका निभा सकती है और वह इसके महान प्लेयर हैं. उनके पास अच्छी गति है और वह बहुत सटीक और निरंतर हैं.’
यॉर्कर को लेकर भी बोले
एंडरसन ने मौजूदा सीरीज में ओली पोप के खिलाफ फेंकी गई बुमराह की यॉर्कर गेंद को लेकर भी बात कही. उन्होंने कहा. ‘वह यॉर्कर जो हमने ओली पोप के खिलाफ देखी थी, वह भी उसमें शामिल है. यह कोई संयोग नहीं है कि वह दुनिया में नंबर एक पर पहुंच गया. वह एक वर्ल्ड क्लास गेंदबाज है और हमारे दृष्टिकोण से हम इससे आश्चर्यचकित नहीं थे. उन्होंने वैसा ही प्रदर्शन किया.’
शमी-सिराज की भी की तारीफ
अनुभवी एंडरसन ने कहा, ‘बुमराह, शमी और सिराज से बेहतर गेंदबाज कोई नहीं हैं. वे वर्ल्ड क्लास गेंदबाज हैं. आपने ईशांत शर्मा को भी वहां रखा है और यह वास्तव में एक मजबूत गेंदबाजी आक्रमण है.’ बता दिए कि एंडरसन ने 2002 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था, तब उनके वर्तमान इंग्लैंड टीम के साथी शोएब बशीर और रेहान अहमद का जन्म भी नहीं हुआ था. पिछले 22 वर्षों में 186 टेस्ट और 194 वनडे खेलने के बाद एंडरसन का क्रिकेट को लेकर जूनून और इच्छा अब भी बरकरार है.

सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने चार उच्च न्यायालयों में न्यायाधीशों की नियुक्ति के लिए सिफारिशें की हैं
नई दिल्ली: भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजीई) बीआर गवई की अध्यक्षता में उच्चतम न्यायालय का कोलेजियम 15 सितंबर…