James Anderson: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज(16 जून) से एशेज टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है. इस सीरीज का पहला मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेला जाएगा. ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा. इस सीरीज में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन एक वर्ल्ड रिकॉर्ड नाम करने के बेहद करीब हैं. मजेदार बात यह है कि उनके इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ना कोई खेल नहीं होगा. आज तक कोई भी तेज गेंदबाज ऐसा करने में कामयाब नहीं हो सका है, लेकिन जिमी के पास यह वर्ल्ड रिकॉर्ड नाम करने का शानदार मौका है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
जिमी के नाम होगा वर्ल्ड रिकॉर्ड!इंग्लैंड क्रिकेट के लिए खेल रहे 40 साल के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन आज(16 जून) से शुरू हो रही एशेज सीरीज में अपने नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड करने के लिए कदम बढ़ाएंगे. वह टेस्ट क्रिकेट में अभी तक 685 विकेट ले चुके हैं. अगर वह इस सीरीज में 15 विकेट और ले लेते हैं, तो वह दुनिया के इकलौते ऐसे तेज गेंदबाज बन जाएंगे जो टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट लेने में कामयाब हुआ है. इससे पहले कोई भी तेज गेंदबाज इस मुकाम तक नहीं पहुंच पाया है.
बन सकते हैं दूसरे गेंदबाज
एंडरसन दुनिया के फिलहाल ऐसे तीसरे गेंदबाज हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किए हुए हैं. उनके पास इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आने का शानदार मौका भी है. इसके लिए उन्हें 24 विकेट और चटकाने होंगे. अगर वह ऐसा करने में कामयाब होते हैं तो वह ऑस्ट्रेलिया के महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न(708) को पीछे छोड़कर दुनिया के सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे गेदंबाज बन जाएंगे.
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में श्रीलंका के पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीधरन सबसे ऊपर हैं. उन्होंने 800 विकेट झटके थे. इस रिकॉर्ड को तोड़ना नामुमकिन सा ही लगता है. इसके बाद दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न हैं, जिन्होंने 708 विकेट लिए थे. तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन हैं. वह अभी तक 685 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. वहीं, चौथे नंबर पर भारत के सबसे सफल स्पिनर अनिल कुंबले का नाम आता है. उन्होंने 619 टेस्ट विकेट लिए, जबकि पांचवें नंबर पर एंडरसन के हमवतन स्टुअर्ट ब्रॉड हैं, जो 582 विकेट लेकर अभी भी टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं.
Harsh 40-day winter spell ‘Chilai Kalan’ begins in Kashmir with snow, rain
SRINAGAR: The 40-day harshest winter period, known as “Chilai Kalan”, began in Kashmir on Sunday amid snowfall in…

